देश में फेस्टिवल सीजन शुरू हो चूका है वही ट्रैफिक व्यव्स्था को लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। ट्रैफिक पुलिस ने जगह जगह कड़ी सुरक्षा एवम जाम की स्थिति ना बने इसलिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने चार दिवारी में विशेष व्यवस्थाये की है ताकि त्योहारी सीजन में आम जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े वही धनतेरस पर शहर और विशेषकर परकोटे के बाजारों में भीड़भाड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव ट्रैफिक रुट में किया गया है वो यह कि मंगलवार सुबह 10 बजे से परकोटे में मिनी बसें और सिटी बसों का संचालन बंद रहेगा। इन बसों को परकोटे में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परकोटे के बाहर समानांतर रास्तों से इन बसों का आवागमन होगा।
इसी तरह, साइकिल ट्रोली, ठेले, बैलगाडी, व ठेलों में लम्बे पाईप सरिये आदि से भरे हुए वाहनों का भी परकोटे के सभी बाजारों, संसार चन्द्र रोड़, एम.आई. रोड, अशोका मार्ग, यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा, मोतीडूंगरी रोड में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहन परकोटा, संसार चन्द्र रोड़, एम.आई. रोड, अशोका मार्ग यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा, मोतीडूंगरी रोड पर प्रवेश और आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध रहेगा।
डीसीपी जयपुर (ट्रैफिक) श्वेता धनकड़ ने बताया कि 2 नवंबर को धरतेरस पर शहर के मुख्य बाजारों में खरीदारी करने और मुख्य बाजारों में रोशनी की सजावट को देखते के लिए काफी संख्या में लोगों का आवागमन होगा। ऐसे में यातायात का अत्यधिक दबाव बना रहने की संभावना है। इसके लिए ट्रैफिक के रुट में बदलाव किया गया। डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक जयपुर से दिल्ली व आगरा जाने वाली बसों को यातायात का अधिक दबाव होने की स्थिति में नारायण सिंह तिराहा से पुलिस मेमोरियल, जे.डी.ए सर्किल, शान्ति पथ, टीला नम्बर-7 जवाहर नगर बाईपास डायवर्ट किया जायेगा।
इसी तरह, सिटी और मिनी बसें 2 नवंबर को सुबह 10.00 से संजय सर्किल, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट, धोबी घाट व रामगढ़ मोड़ से परकोटे में प्रवेश नहीं कर सकेगी। डीसीपी श्वेता के मुताबिक एम. आई. रोड़ अशोका मार्ग पर रात 9 बजे के बाद एक तरफा यातायात आवश्यकता होने पर देर तक लागू रहेगा। परकोटा क्षेत्र में यातायात के अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जायेगा।