न्यूज – जयपुर में छह से सात बजे तक स्पेशल नाकाबंदी की गई है, शहर में 262 नाकों पर पुलिस सख़्ती से कर रही है वाहनों की चेकिंग,
फ़र्ज़ी तरीक़े से पास बनवाकर घरों से निकलने वाले लोगों के ख़िलाफ़ की जा रही है सख़्त कार्रवाई साथ ही वाहनो पर एक पास से घूम रहे हैं पूरे जयपुर शहर में पासधारक, जबकि निर्धारित एरिया के लिए ही बनाए गए थे पास, जब जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को इस मामले की जानकारी मिली तो कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने एक घंटा विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए,
निर्देश के तहत एसएचओ, एसीपी, ADCP नाकेबंदी में मौजूद रहेंगे, जयपुर परकोटा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा, पुलिस का सख्त कर्फ्यू जारी रहेगा, पुलिस ने मौलवी और धर्मगुरुओं के मदद से की भी अपील की है।
वही लोगों से घरों में रहने की अपील गई है, कर्फ़्यू के दौरान निर्भय स्क्वायड लगातार फ्लैग मार्च करती रहेगी। पुलिस ड्रोन से भी लॉक डाउन की निरंतर निगरानी कर रही है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 12 मामले दर्ज किए गये।
डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 और राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत इनपर कार्रवाई की गई है। साथ ही 573 अनाधिकृत वाहन जप्त किए गये और धारा 144 का उल्लंघन करने पर 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।