States

जयपुर पुलिस साउंंड और ऑडियो संदेश से लोगों को कर रही है जागरूक

बेवजह बाहर घुमकर लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों पर पुलिस की कार्यवाही

savan meena

न्यूज – बेवजह बाहर घुमकर लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही करते जयसिंहपुरा ख़ोर पुलिस ने उनके वाहन जप्त किए। लॉकडाउन नियमो की अवहेलना पर ब्रह्मपुरी थानाधिकारी श्री भारत सिंह राठौड़ के सुपरविज़न व अतिरिक्त पुलिस-उपायुक्त श्री सुमित गुप्ता और सहायक पुलिस-उपायुक्त श्री बजेंद्र सिंह भाटी के निर्देशन में जयसिंहपुरा ख़ोर चौकी-प्रभारी (एस आई) श्री मोहर सिंह कृष्णिया के साथ कांस्टेबल अनिल शर्मा,गजानंद,शीशपाल,श्रीपाल,व  होमगार्ड जवानोँ द्वारा कार्यवाही की गई।

Image Credit – Patrika.com

चौकी प्रभारी  ने जयसिंहपुरा ख़ोर के लोगों से अपील की, बेवजह घरों से बाहर या सड़कों पर लोग इख़्ठ्ठे ना हों, आवश्यक कार्यो से जुड़ेंलोग पास या अधिकृत परिचय पत्र के साथ मास्क लगाकर घर से बाहर निकले, मेडिकल को छोड़कर अन्य जरुरी सामान की दुकानें एक निश्चित समय खुलती है तभी सोसल डिस्टनसिंग पालना के साथ सामान लें, सायं 6 बजे बाद सभी दुकानें बंद हो जाती है  नियम तोड़ने वालो पर पुलिस कार्यवाही हो सकती है,

इस दौरान ब्रह्मपुरी थाना पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एस.आई) श्री घनश्याम राठौड़ दिल्ली रोड, मानबाग, जयसिंहपुरा ख़ोर में गस्त करते नजर आये, गस्त के दौरान पुलिस गाडी में लगे साउंड द्वारा ऑडियो संदेश से लॉकडाउन नियमो का पालन करने का संदेश देतें नजर आए।

एस आई श्री घनश्याम ने बताया अब ज्यादात्तर लोग कोविड-19 को समझ गये है,जरा सी लापरवाही से जान जासकती है, अब लॉक डाउन 3 चल रहा है  जागरूक लोग पुलिस व प्रसासन का सहयोग करते है, आज की जनता पुलिस व अन्य सभी कोरोना योद्धाओं का हौसला अफजाही कर सम्मान कररही है, आगे भी हमें मास्क व सोसल डिस्टनसिंग के साथ जीना होंगा,

सभी खुद के सुरक्षित जीवन के लिए नियमो का पालन करें ,ऐसे में सभी का सहयोग जरूरी है, हम जल्द सफल होंगे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार