States

बिहार में घूमने लगे जिन्ना के जिन्न: जदयू ने कहा बड़े स्वतंत्रता सेनानी तो बीजेपी बोली- जिन्ना के चाहने वाले पाकिस्तान चले जाएं

Prabhat Chaturvedi

उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर तेज होने लगा है | राज्य में सत्ताधारी जदयू ने जिन्ना को महान स्वतंत्रता सेनानी बताया है | जदयू नेता खालिद अनवर ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में जिन्ना का बड़ा योगदान था | हालांकि गठबंधन में शामिल भाजपा ने जदयू नेता की इस टिप्पणी पर पलटवार किया। बीजेपी नेता और नीतीश सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिन्ना से प्यार करने वाले पाकिस्तान जा सकते हैं |

जिन्ना को लेकर बिहार एनडीए में तनातनी

बिहार एनडीए में शामिल दो प्रमुख दल जदयू और बीजेपी अब जिन्ना के मुद्दे पर आमने-सामने होते नजर आ रहे हैं | पूरा मामला तब सामने आया जब जदयू एमएलसी खालिद अनवर कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू विभाजन के लिए जिम्मेदार थे। इस दौरान उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना पर टिप्पणी करते हुए उन्हें एक महान स्वतंत्रता सेनानी बताया। जिसके बाद राज्य का सियासी पारा चढ़ने लगा।

जदयू नेता खालिद अनवर ने जिन्ना के बारे में क्या कहा?

जदयू नेता ने कहा, 'मुहम्मद अली जिन्ना का स्वतंत्रता संग्राम में बहुत बड़ा योगदान था। वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्हें प्रथम पंक्ति के स्वतंत्रता सेनानियों की सूची में रखा गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुहम्मद अली जिन्ना ने भी देश के विभाजन में बड़ी भूमिका निभाई। खालिद अनवर की इस टिप्पणी पर एनडीए में शामिल एक अन्य पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी प्रतिक्रिया दी है |

बीजेपी नेता सम्राट चौधरी बोले- जिन्ना से प्यार करने वाले पाकिस्तान चले जाएं

बीजेपी नेता और नीतीश सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिन्ना से प्यार करने वाले पाकिस्तान जा सकते हैं | जो भारत में रहकर जिन्ना की तारीफ कर रहे हैं उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। वह पाकिस्तान में रहकर ही जिन्ना की पूजा कर सकते हैं क्योंकि गांधीवादी लोग भारत में रहते हैं।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"