States

मध्यप्रदेश में कमलनाथ अभी कुछ दिन और बने रहेंगे सीएम, 26 मार्च तक फ्लोर टेस्ट नहीं

मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ने 22 में से 6 विधायकों के इस्तीफे को ही स्वीकार किया है,ऐसे में 16 बागी विधायकों के इस्तीफे पर अभी स्पीकर का फैसला बाकी है।

savan meena

न्यूज –   मध्य प्रदेश में सियासी संकट के बीच राज्य विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी गई है बता दें कि 16 मार्च को विधानसभा में इस साल के बजट सत्र का पहला दिन था। सत्र की शुरुआत में विधानसभा में राज्यपाल लालजी टंडन का अभिभाषण हुआ. इसके बाद बीजेपी विधायकों की विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग के साथ हंगामा शुरू हो गया।

पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर गोविंद सिंह ने देश में कोरोनावायरस के खतरे के मुद्दे को उठाया और केंद्र सरकार की एडवाइजरी का भी जिक्र किया. इसके बाद विधानसभा स्पीकर ने सिंह के अनुरोध को स्वीकार करते हुए विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी. सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. उधर मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, जिन्हें सिंधिया खेमे का बताया जा रहा है. हालांकि कांग्रेस का आरोप है कि उसके विधायकों को बंधक बनाया गया है।

मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ने 22 में से 6 विधायकों के इस्तीफे को ही स्वीकार किया है. ऐसे में 16 बागी विधायकों के इस्तीफे पर अभी स्पीकर का फैसला बाकी है. इस बीच मध्य प्रदेश विधानसभा का मौजूदा संख्याबल 222 हो गया है, जबकि बहुमत का आंकड़ा 112 हो गया है,बात कांग्रेस के संख्याबल की करें तो उसके पास फिलहाल (16 बागी विधायकों सहित) 108 विधायक हैं. इसके अलावा उसे 7 सहयोगी विधायकों का भी समर्थन हासिल है. जबकि बीजेपी के पास 107 विधायक हैं।

बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस की अगुवाई वाली कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ चुकी है. ऐसे में बीजेपी लगातार मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है. राज्यपाल टंडन ने भी हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से कहा था कि 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराया जाए. हालांकि कमलनाथ ने कहा कि फ्लोर टेस्ट पर फैसला स्पीकर को करना है, इसके अलावा उन्होंने कहा, " मैंने राज्यपाल से कहा था कि विधायक स्वतंत्र होकर आएं, फ्लोर टेस्ट में कोई आपत्ति नहीं है

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार