States

लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पहेलियों को दरकिनार कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है लालू प्रसाद यादव ने एक ट्वीट में बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच उन्हें कायर मुख्यमंत्री बताया है, इसके अलावा लालू प्रसाद ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि लोग आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार से पूरा हिसाब-किताब बराबर कर लेंगे ।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, बूझो तो जानें किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है? कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मंझधार में छोड़ के भाग गऽइल. ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ.' यानी कि ( किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री पिछले 83 दिनों से बाहर नहीं निकला है? कोरोना भले ही ना भागा हो, लेकिन ये मुख्यमंत्री जनता को बीच मंझधार में छोड़कर भाग चुके हैं. इन रणछोड़ से जनता मिलजुलकर आने वाले चुनाव में पूरा हिसाब-किताब ले।)

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने पलटवार किया है। लालू के अंदाज में ही अरविंद ने पूछा कि चारा खाने और अलकतरा पीने वाला कौन पूर्व मुख्यमंत्री जेल में है? कौन आदमी है जो कहता था कि झारखंड का बंटवारा मेरी लाश पर होगा? किसने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बिहार का बंटवारा करा दिया? वह कौन सा व्यक्ति है जिसके राज में भय, आतंक और नरसंहार का ऐसा माहौल कायम हुआ कि लोग उस राज्य में जाने से कांपने लगते थे?

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील