States

जश्न में यू मशगूल हुआ पाकिस्तान की फायरिंग में 12 लोग होगये घायल

Ranveer tanwar

भारत पाकिस्तान का मैच सम्पन हो चूका है लेकिन अब कई जगह विवाद की स्थिति भी देखने को मिल रही है। वही टी-20 वल्र्ड कप में रविवार रात खेले गए एक मैच में पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दे दी। इस जीत के बाद पाकिस्तान में जश्न मनाया गया। खास बात यह है कि इस दौरान पाकिस्तानी अवाम होश खो बैठी। इस्लामाबाद, कराची, रावलपिंडी जैसे बड़े शहरों में भीड़ सड़कों पर उतर आई। हवाई फायरिंग हुई। कराची में फायरिंग से 12 लोग घायल हो गए है। पुलिस के अनुसार, गोली लगने से एक सब-इंस्पेक्टर भी जख्मी हुआ है। कराची के ओरंगी टाउन के सेक्टर-4 और चौरांगी में फायरिंग से दो लोग घायल हुए।

पुलिस के मुताबिक गुलशन-ए-इकबाल में फायरिंग में शामिल लोगों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान एक सब इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई। सचल गोठ, ओरंगी टाउन, न्यू कराची, गुलशन-ए-इकबाल और मलीर में भी हवाई फायरिंग हुई। यहां भी लोग घायल हुए। भारत पर जीत के बाद पीसीबी चीफ रमीज राजा ने सोशल मीडिया पर कहा- यह पहली जीत है और सबसे यादगार भी। हमारे लिए यह गर्व का पल है, जिसके लिए पूरी टीम को धन्यवाद। यह यादगार सफर की शुरुआत है।

महबूबा मुफ्ती ने जीत के जश्न को सही ठहराने के लिए विराट कोहली का उदाहरण दे दिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए टी 20 विश्व कप मैच में टीम इंडिया की हार पर जम्मू-कश्मीर में कुछ लोगों ने जश्न मनाया। पाक टीम की जीत पर वहां पटाखे फोड़े गए। जैसे ही यह खबर सामने आई सोशल मीडिया से लेकर दूसरी जगहों पर इसकी आलोचना भी हुई। वहीं इस पूरे मामले पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि पाक की जीत का जश्न मनाने पर इतना गुस्सा क्यों। महबूबा मुफ्ती ने जीत के जश्न को सही ठहराने के लिए विराट कोहली का उदाहरण दे दिया। महबूबा मुफ्ती का कहना है कि आइए असहमत होने के लिए सहमत हों और इसे विराट कोहली की तरह सही भावना से लें।

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर