चार बेटिंयों के कांधों पर निकली अंतिम यात्रा
चार बेटिंयों के कांधों पर निकली अंतिम यात्रा 
मध्य प्रदेश

बुजुर्ग मां की मौत के बाद ना एंबुलेंस मिली ना शव वाहन,चार बेटिंयों के कांधों पर निकली अंतिम यात्रा

Deepak Kumawat

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिवार ने एंबुलेंस बुलाई कई घंटे इंतजार करने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं आई तो बुजुर्ग की चारों बेटियां खाट सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गईं। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी उनकी परेशानी कम नहीं हुई, क्योंकि एंबुलेंस के बाद बुजुर्गों के लिए भी शव नहीं मिला। इसके बाद बेटियां बुजुर्ग मां के शव को चारपाई पर लादकर दो घंटे में पांच किलोमीटर दूर अपने घर पहुंच गईं। उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था।

शव को चारपाई पर रखकर बेटियां घर के लिए निकलीं
मामला रीवा के महसुआ गांव का है। यहां रहने वाले मोलिया केवट (80) की तबीयत बिगड़ने पर चारों बेटियों को रायपुर करचुलियन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसकी नब्ज महसूस करते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घर के सदस्यों ने सीएचसी में डॉक्टरों से पोस्टमार्टम के बारे में पूछताछ की, लेकिन सभी ने मना कर दिया। इसके बाद बुजुर्ग के शव को चारपाई पर रखकर बेटियां घर के लिए निकलीं। मृतक की 5 बेटियां हैं। पति की पहले ही मौत हो चुकी थी। बेटियों को मां की बीमारी की खबर मिली तो वे उसे अस्पताल ले गए।

रास्ते में पुलिस थाना भी मिला लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं

शव लेकर लौटते वक्त बेटियों को रास्ते में रायपुर करचुलियन थाना भी मिला, लेकिन किसी ने मदद नहीं की और व्यवस्था तमाशा बनकर रह गई। शव को खाट पर ले जाते देख कुछ बाइक सवारों ने उनसे जानकारी ली। वीडियो बनाकर व्यवस्था की हकीकत को वायरल कर दिया। दावा किया जाता है कि रायपुर करचुलियन सीएचसी में कोई शव नहीं है। ऐसे में लोग जिला मुख्यालय पर निर्भर हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिला मुख्यालय को सिर्फ रेड क्रॉस ही शव देता है। अन्य जगहों पर शव का प्रावधान नहीं है। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सिर्फ मरीज को एंबुलेंस मुहैया कराए। मरने के बाद लाश को उसके स्तर तक ले जाना होता है।

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu