मध्य प्रदेश

Indore Fire Case : एकतरफा प्यार में इंदौर की इमारत में आग लगाने के आरोपी को लड़की की बहन ने मारा थप्पड़, बोली क्या मिला तुझे ऐसा...

ChandraVeer Singh

एक तरफा प्यार में सनकी आशिक की ओर से अपनी प्रेमिका से बदला लेने के लिए स्कूटी में आग लगाने और इससे इमारत में आग फैलने के बाद हादसे में मारे गए सात लोगों की हत्या के आरोपी शुभम दीक्षित को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद रविवार सुबह थाने में युवती की बड़ी ने आरोपी को जोरदार तमाचा मार पूछा कि आखिर सात लोगों की जान लेकर उसे क्या मिला...।

दरअसल आरोपी शुभम जिस युवती के पीछे लगा था उसकी बड़ी बहन रविवार सुबह अपनी बहन से मिलवाने की मांग को लेकर थाने पहुंची थी। उसी समय उसे पुलिस के साथ आरोपी शुभम दीक्षित आता नजर आया। आरोपी का आता देख महिला ने आरोपी को जोरदार तमाचा जड़ दिया। थाना परिसर में अचानक थप्पड़ पड़ने से हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर महिला को आरोपी से दूर किया और उसे अपने साथ ले गई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बहन ने कहां इसे फांसी की सजा दो...

छोटी बहन को एकतरफा प्यार में लंबे समय से परेशान करने के आरोप लगाते हुए पीड़ित युवती की बड़ी बहन ने आरोपी को थाने में ही फांसी दिए जाने की मांग कर डाली। आरोपी को जिस समय थाने लेकर आया गया था, उस समय उसके हाथ और पैर में पलस्तर चढ़ा था। विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार पुलिस से बचने के लिए भागते समय आरोपी डिवाडर फांदते वक्त गिर पड़ा जिससे उसका उसका पैर और हाथ फ्रेक्चर हो गया। थाने में अपने बयान दर्ज कराने पहुंचे मृतक ईश्वर सिंह के परिजनों ने भी आरोपी को फांसी देने की मांग की है।

इमारत के सामने ही मृतक दंपत्ति का मकान बन रहा था...

हादसे में मारे गए दंपत्ति ईश्वर सिंह सिसोदिया और उनकी पत्नी नीतू जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ उसी में फ्लैट लेकर किराए पर रह रहे थे। इस बिल्डिंग के सामने उनका घर बन रहा है। ईश्वर सिंह के छोटे भाई भेरू सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त सबसे पहले उनके भाई ने उन्हें फोन किया था। वह बुरी तरह फंस गए थे। मैंने फायर ब्रिगेड को फोन किया और पड़ोसी की पानी की मोटर चलाकर आग बुझाने की कोशिश की। अंदर पहुंचे तो सब कुछ खत्म हो चुका था। भाई और भाभी फर्श पर बेसुध पड़े थे। मुझे खेद है कि मैं उन्हें बचा नहीं पाया।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी