मध्य प्रदेश

MP: इतनी बुरी गत कि कांग्रेस के कुछ विधायकों को उनके ही गांव में 50 वोट भी नहीं मिले!

Om Prakash Napit

MP Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की। पार्टी ने 163 सीटों पर कब्जा कर लिया, जबकि कांग्रेस मात्र 66 पर सिमट गई। इसके बाद अब एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सनसनीखेज दावा किया है। कमलनाथ ने कहा है कि कुछ विधायकों ने शिकायत की है कि उनके गांव में उन्हें सिर्फ 50 वोट मिले हैं। हालांकि कमलनाथ में भोपाल में ईवीएम हैक किए जाने के सवाल पर जवाब देते हुए यह दावा किया, लेकिन सबको मालूम है कांग्रेस अपनी हार पर इस तरह के आरोप जड़ती है।

कांग्रेस को जनता ने दी 'वोट की चोट'

इस बार के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सबसे बुरी गत हुई है। कांग्रेस को केवल 66 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा करीब तीन गुनी ज्यादा 163 सीटों पर विजयी रही। ऐसे में कमलनाथ का यह कहना कि उनके कुछ विधायकों को अपने ही गांव में 50 वोट मिले, यह अपने आप में बड़ी बात है। हो सकता है कांग्रेस के प्रति जनता में इतनी ज्यादा नाराजगी रही हो जिससे उन्हें इस तरह वोट की चोट दी हो। अब कांग्रेस लाज बचाने को चाहे जो आरोप जड़े।

यह था कमलनाथ का बयान

जब कमलनाथ से पूछा गया कि ईवीएम (EVM) हैक होने की बात आपके कई नेता कर रहे हैं, क्या ईवीएम हैक हुई है? इस पर कमलनाथ ने कहा, 'देखिए अभी मैं सबकी बात सुन लूं, ऐसे ही मैं चर्चा करूं। ऐसे ही मैं बात करूं और किसी फैसले पर आ जाऊं, सही नहीं है। आप भी जानते हैं कि क्या माहौल था। मेरे से क्यों पूछ रहे है आप पब्लिक से पूछिए। मुझे अभी कुछ विधायक मिले। उन्होंने कहा कि मेरे अपने गांव में मुझे 50 वोट नहीं मिले हैं। उनका अपना गांव, यह कैसे संभव है?'

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार