मध्य प्रदेश

NIA Raid: कोलकाता से आई एनआईए की टीम ने खंडवा में सिमी के गुर्गे रकीब कुरैशी के घर छापा मारा

Om Prakash Napit

NIA Raid: कोलकाता से आई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के खंडवा में आतंकी संगठन सिमी के सदस्य रहे रकीब कुरैशी के घर पर दबिश दी। एनआईए के अधिकारियों ने रकीब के कमरे में दो घंटे तक सर्चिंग की और परिवार के लोगों से भी पूछताछ की। एनआईए ने यह छापा किस सिलसिले में मारा और जांच में क्या मिला है, फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है।

कोलकाता से मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे एनआईए के दो अधिकारी खंडवा पहुंचे और स्थानीय पुलिस के साथ शहर के खानशाहवाली कालोनी में रकीब कुरैशी के घर दबिश दी। अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक उसके कमरे की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने चारों तरफ से रकीब के घर को घेर रखा था। इसके साथ ही छत से भी नजर रखी जा रही थी। एनआईए के अधिकारी दोपहर करीब 12 बजे रकीब के घर से बाहर आए, लेकिन उन्होंने कार्रवाई को लेकर कुछ भी नहीं बताया।

रकीब को किया था खंडवा से गिरफ्तार

सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ माह पहले पश्चिम बंगाल की एटीएस टीम ने गंज बाजार सोला खोली से रकीब को गिरफ्तार किया था। उसके बारे में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए गए दो साथियों ने जानकारी दी थी। बताया जाता है कि वह बम बनाने और हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा था। इसके बाद जनवरी में एनआईए की टीम ने रकीब को आईएसआईएस से संबंध होने की आशंका के चलते खंडवा से गिरफ्तार किया था।

टीम को उससे पूछताछ में यह पता चला था कि वह सोशल मीडिया के जरिए मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में अपना नेटवर्क फैला रहा था। उसके पास से संदिग्ध सामान भी बरामद किया गया, जिससे यह सामने आई थी कि वह किसी बड़ी हस्ती के काफिले पर हमले की साजिश रच रहे थे। इसके बाद से एजेंसी लगातार इससे जुड़े ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"