States

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या दौरे पर, परिवार के साथ करेंगे रामलला के दर्शन

कोरोना वायरस के चलते उद्धव ठाकरे सरयू तट पर आरती नहीं करेंगे...

savan meena

न्यूज – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार को अयोध्या के दौरे पर पहुंचेंगे। महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंचेंगे। वहीं, खबर है कि महाराष्ट्र के सीएम कोरोना वायरस की वजह से आरती में शामिल नहीं होंगे। इसके पहले वे रामलला के दर्शन करने के बाद सरयू नदी के तट पर आरती में शामिल होने वाले थे।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को देखते हुए कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुरुवार को मुलाकात की थी, यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी कोरोना वायरस को देखते हुए ज्यादा भीड़ ना जुटाने की अपील की थी।' कोरोना वायरस भारत में दस्तक दे चुका है, जिसको लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य के लोगों को कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, लोग सतर्क रहें क्योंकि अगले 8 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। ठाकरे ने विधानसभा में दिए एक बयान में कहा था कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। महाराष्ट्र में जनवरी से ही मुंबई हवाई अड्डे पर जांच के बाद 9 लोग आइसोलेशन वार्ड में रखे हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे का ये पहला अयोध्या दौरा होगा। उनके साथ पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे भी अयोध्या पहुंच सकते हैं। वहीं, गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे से पूछा गया कि क्या वे 7 मार्च को अयोध्या के दौरे पर अपने साथ कांग्रेस या एनसीपी के किसी नेता को लेकर जाएंगे, इसपर उन्होंने कहा था कि आस्था को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा था कि जो कोई भी उनके साथ जाना चाहता है, वह उसका स्वागत करेंगे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार