देश की राजनीति में इन दिनों बुलडोजर की खूब चर्चा हो रही है... लेकिन हम आपको दिखाने जा रहे हैं बुलडोजर की वो तस्वीरें, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे..। शायद ही किसी ने ऐसे इस्तेमाल के बारे में सोचा होगा... दरअसल चोरों ने मशीन की मदद से पूरी एटीएम मशीन को ही साफ कर डाला। हालांकि आसपास के लोगों के पहुंचने के कारण चोर मशीन को साथ नहीं ले जा सके।
इन दिनों बुल्डोज का नाम देश की राजनीति में छाया हुआ है... हालत ये है कि बुल्डोजर के नाम से ही इन दिनों आमजन भी घबराने लगे हैं। शायद इसी का फायदा उठाने का प्रयास चोरों ने किया और चोरी के लिए बुल्डोजर का ही इस्तेमाल कर डाला। मामला महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिराज तालुका का है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आगरा चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ का दरवाजा बुलडोजर से तोड़कर एटीएम को तोड़ते देखा जा सकता है।
जांच में सामने आया कि चोरों ने पहले एक पेट्रोल पंप से जेसीबी यानि बुल्डोजर चुराया और फिर उसकी मदद से एटीएम को उखाड़ डाला। उन्होंने पूरे एटीएम रूम को भी नष्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार घटना के वक्त एटीएम में 27 लाख रुपये थे। हालांकि, सांगली पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर कैश बॉक्स बरामद कर लिया। चोरों ने उसे तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे नकदी निकालने में सफल नहीं हुए।
चोरी की इस अजीब हरकत को देख पुलिस के भी होश उड़ गए। देश में यह पहला ऐसा मामला है जहां बुलडोजर की मदद से एटीएम चुराया गया। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति एटीएम बूथ में घुसता दिख रहा है। फिर वह बाहर चला जाता है। इसके बाद अचानक जेसीबी सीधे एटीएम बूथ में घुसती नजर आती है। इस घटना के कई घंटे बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली और मामले की जांच शुरू हुई।
बताया जा रहा है कि तेज आवाज के कारण स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद मजबूरी में चोर मशीन को वहीं छोड़कर बुलडोजर से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।