<div class="paragraphs"><p>PHOTO | ANI</p></div>

PHOTO | ANI

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के मंत्री Nawab Malik गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का बड़ा एक्शन, मलिक ने ट्वीट किया "मैं झुकेगा नहीं"

ChandraVeer Singh

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को नवाब मलिक से अंडरवर्ल्ड दाऊद लिंक पर पूछताछ की। कई घंटों की पूछताछ के बाद दोपहर में ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सुबह राकांपा नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आवास पर पहुंची थी और उन्हें अपने साथ ईडी कार्यालय ले गई थी। नवाब मलिक से पूछताछ पर महाराष्ट्र सरकार ने आपत्ति जताई और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। शिवसेना नेता संजय राउत, राकांपा नेता सुप्रिया सुले का भी बयान आया है। वहीं नवाब मलिक ने ट्विटर पर लिखा है, 'ना डरेंगे ना झुंगे'। बीजेपी सरकार 2024 के लिए तैयार रहे।

बीजेपी की महाविकास अघाड़ी के खिलाफ साजिश़- सुप्रिया सुले
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि नवाब मलिक के यहां ईडी के लोग आए थे। लंबे समय से भाजपा कार्यकर्ता, प्रवक्ता ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक और महाविकास अघाड़ी के खिलाफ ईडी का नोटिस आएगा। आज ये नोटि आ भी गया। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी महाविकास अघाड़ी के खिलाफ जो साजिश रच रही है, उसे पूरा महाराष्ट्र देख रहा है। कोई नोटिस नहीं आया। ईडी महाराष्ट्र के एक मंत्री को सीधे अपने दफ्तर ले गया है। उन्होंने कौन सी नई राजनीति शुरू की है, ऐसा मैंने पहली बार होते देखा है।
संजय राउत- बीजेपी पर हमला कर बोले, 2024 में आपकी भी जांच होगी...
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ईडी के लोग जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को उनके घर ले गए हैं, वह महाराष्ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है। पुराने मामलों को निकाल कर सभी की जांच की जा रही है। ये आप साफ देख सकते हैं। 2024 के बाद आपकी भी जांच होगी। राउत ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में मैं सभी खुलासे करने जा रहा हूं। इसकी भारी कीमत मुझे क्यों चुकानी पड़े? मैं हर अधिकारी को बेनकाब करूंगा।
ED ने अलीशाह पारकर से भी पूछताछ की थी
बता दें कि ED दाऊद इब्राहिम, उसके भाई अनीस, इकबाल, सहयोगी छोटा शकील के खिलाफ एक मामले की जांच कर रही है। इसके लिए पिछले हफ्ते दाऊद की बहन हसीना पारकर के ठिकाने समेत कई जगहों पर छापेमारी भी की गई थी। ईडी ने सोमवार को हसीना के बेटे अलीशाह पारकर से भी पूछताछ की थी। दाऊद के अन्य साथियों पर भी ईडी की नजर है। क्योंकि दावा किया गया है कि दाऊद अभी भी कुछ लोगों की मदद से मुंबई में डी-कंपनी चला रहा है।
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लगाए थे नवाब मलिक पर आरोप: नवाब मलिक ने खान और पटेल से सिर्फ 30 लाख रुपये में करोड़ों की संपत्ति खरीदी थी
दाऊद इब्राहिम के गुर्गे सरदार शाहवाली खान और हसीना पारकर के अंगरक्षक सलीम पटेल के साथ नवाब मलिक के सौदे की भी जांच चल रही है। राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुछ महीने पहले आरोप लगाया था कि नवाब मलिक ने खान और पटेल से सिर्फ 30 लाख रुपये में करोड़ों की संपत्ति खरीदी थी। फिलहाल ईडी मलिक के अन्य कारोबारी सौदों की जांच कर रही है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"