States

Jaipur; विधानसभा घेराव से पहले झड़प में कई बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी चोटिल

Ranveer tanwar

जयपुर में सड़कों पर उतरकर विधानसभा घेराव अब युथ सरकार के सामने दिखने लगा है गौरतलब है की थोड़े दिन पहले जोधपुर jnvu अध्यक्ष रविंदर सिंह भाटी ने विधान सभा घेराव को लेकर हजारो छात्रों के साथ प्रदर्शन किया था। वही भाटी ने 7 दिन के अंदर अंदर मांगो को लेकर बात मानने का आश्वासन दिया नहीं तो फिर एक बार विधान सभा का घेराव किया जायेगा।

आज विधान सभा का घेराव बीजेपी के द्वारा किया गया जिसमे पुलिस सीआई चोटिल भी हो गए। जिन्हें साथी पुलिस वाले उठाकर ले जाते नज़र आए। बीजेपी की महिला कार्यकर्ता सरकार के लिए चूड़ियां भी लेकर पहुंचीं थीं। जिन्हें महिला पुलिसकर्मियों ने छीनकर फेंक दिया।

बिगड़े कानून व्यवस्था के हालात को लेकर ये विरोध मार्च निकाला गया

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी जयपुर ने आज विधानसभा घेराव के लिए पार्टी मुख्यालय से आक्रोश रैली निकालकर कूच किया। इस दौरान 22 गोदाम सर्किल के पास मौजूद भारी पुलिस बल ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोक लिया। सरकार पर जनविरोधी नीतियां अपनाने, बेरोज़गारी, किसान कर्जमाफी,बिजली के बिल माफ करने,महिलाओं और बच्चियों से रेप की घटनाओं औरर बिगड़े कानून व्यवस्था के हालात को लेकर ये विरोध मार्च निकाला गया।

विधानसभा घेराव से पहले पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर रोका तो झड़प

बीजेपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा तक पहुंचने से पहले ही पुलिस ने बैरिकेट्स और थ्री-लेयर जाब्ता तैनात कर रोक लिया।बैरिकेट्स तोड़ने की कोशिश करने पर पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गए। काफी देर तक चली झड़प और धक्का-मुक्की के बाद बीजेपी नेता डीसीपी को ज्ञापन सौंपकर वापस चले गए।

बीजेपी के कई बड़े नेता रहे प्रदर्शन से नदारद

बीजेपी जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक और मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा,निर्मल कुमावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी,शहर बीजेपी अध्यक्ष राघव शर्मा, ज़िला प्रमुख रमा देवी, ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाबाई, मनीष पारीक सहित कई बीजेपी नेता प्रदर्शन में दिखाई दिए। लेकिन वरिष्ठ नेताओं की इस प्रदर्शन में ग़ैरमौजूदगी भी चर्चा का कारण रही।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार