राजस्थान सरकार एग्जाम में किसी तरह की लापरवाही ना हो इलसिए एग्जाम सेंटर वाले जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। वही अब इंटरनेट बंद होने पर राजनितिक सियासत भी गर्माने लगी है। बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर सीधा निशाना साधा है
विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में चाहे जो भी परीक्षा होती है, उस दौरान राज्य की सरकार मोबाइल नेट बंद करने का काम करती है। लेकिन सरकार भूल जाती है कि नेटबंदी ही पेपर आउट या नकल से बचने का केवल एक सॉल्यूशन नहीं है। इसके अलावा ब्रॉडबैंड कनेक्शन और वाईफाई भी चालू रहता है। जो अपराध करने वाले हैं, वो कैसे भी अपराध कर सकते हैं। लेकिन मोबाइल इंटरनेट बंद करने से आम लोगों और व्यापारियों का बड़ा नुकसान हो रहा है।
रामलाल शर्मा का आरोप है कि नेटबंदी करके राज्य सरकार लाखों व्यापारियों के करोड़ों रुपए का नुकसान करने का काम कर रही है। प्रदेशभर में मोबाइल इन्टरनेट बंद होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है। सारे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स जो मोबाइल एप या ऑनलाइन साइट्स के जरिए होते हैं ठप हो जाते हैं। आज के हालात में जब दिवाली का टाइम है लोगों को खरीददारी करने में भी इससे बड़ी परेशानी हो रही है।
रामलाल शर्मा ने कहा राज्य सरकार अपनी कमजोरियों और नाकामियों को छुपाने के लिए यह रास्ता चुन रही है। केवल एक परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश के लोगों को परेशान करना, उनकी इंटरनेट सेवाओं को बन्द कर देना कतई जायज नहीं है।सरकार ने आए दिन इंटरनेट बन्द करने की आदत बना ली है।