States

राजस्थान भाजपा ने कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर

Ranveer tanwar

भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक काशीराम गोदारा, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगडी, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक पंकज जोशी, सह-संयोजक अशोक शेखावत ने कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया।

चतुर्वेदी ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि पंचायतीराज चुनाव में भाजपा का दबदबा रहेगा, कांग्रेस की सरकार बने ढाई साल हो गये, इनकी सरकार में प्रदेश के हालात जंगलराज जैसे बने हुए है, हत्यारों व बलात्कारियों के हौसले बुलन्द हैं। मुख्यमंत्री खुद घर से बाहर नही निकलते व मंत्रीमण्डल भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह नहीं कर पा रहा है।

भामाशाह स्वास्थ्य इत्यादि योजनाओं को बन्द करने का काम इस सरकार ने किया है।

उन्होंने बताया कि गहलोत सरकार नेे किसानों से सम्पूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था जो अभी तक पूरा नही किया और ना ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया, बिजली के बिलांे में बढोतरी करने से आमजन परेशान है। राज्य सरकार केवल घोषणा करती है, धरातल पर काम नहीं करती। पिछली भाजपा सरकार की जल स्वावलम्बन योजना जिसको राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, भामाशाह स्वास्थ्य इत्यादि योजनाओं को बन्द करने का काम इस सरकार ने किया है।

सत्ता का सुख भोगने वाली सरकार है और आमजन की विरोधी है

पेंशन, स्कालरशिप, छात्रवृति में कटौती करने का काम भी कांग्रेस सरकार ने किया। इस सरकार में ग्रामीण विकास पूरी तरह ठप है, पंचायतीराज संस्थाओं के लिए फण्ड जारी नहीं किया। यह सरकार केवल घोषणा करने व सत्ता का सुख भोगने वाली सरकार है और आमजन की विरोधी है।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, गोवा में 49.04% प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी