States

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर; जयपुर पुलिस उपायुक्त यातायात श्वेता धनकड़ ने महिला पुलिसकर्मियों को छाता, स्टील थर्मस बोतल एवं टिफिन के किट वितरित किए

Ranveer tanwar

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रीखण्डेलवाल वैश्य जागृति संघ वैशालीनगर के सहयोग से पुलिस उपायुक्त यातायात श्वेता धनकड़ ने यातायात महिला पुलिसकर्मियों को छाता, स्टील थर्मस बोतल एवं टिफिन के किट का वितरण किया।

डीसीपी श्वेता धनकड़ ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना संक्रमण से योग की ओर से पूरा बचाव किया जा सकता है। इसमे प्राणायाम, कपालभांति एवं प्रोनिंग जैसी योग क्रियाओं को पुलिसकर्मी अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करें। महिला पुलिसकर्मी कड़ी धूप एवं बरसात जैसी विषम परिस्थितियों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये चैराहों पर खड़ी रहती है तथा महिलायें घर पर एवं कार्य स्थल पर दोहरी जिम्मेदारी भी निभाती है।

खण्डेलवाल वैश्य जागृती संघ के अनिल बड़ाया एवं अन्य सदस्यों सहित यातायात पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

पुलिस उपायुक्त ने संघ के पदाधिकारियों को महिला पुलिसकर्मियों की कार्य क्षमता में वृद्वि के लिये किट उपलब्ध करवाने के लिये साधुवाद दिया। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक अंकित मानावत ने भी योग के महत्व पर विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सतवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, सहायक पुलिस आयुक्त आलोक सैनी, पुलिस निरीक्षक प्रेमचन्द, खण्डेलवाल वैश्य जागृती संघ के अनिल बड़ाया एवं अन्य सदस्यों सहित यातायात पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Like and Follow us on :

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी