States

दिल्ली में कोरोना कहर के बीच एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन

Ranveer tanwar

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन

की अवधि बढ़ा दी है। दिल्ली में हालात में सुधार होते हुए नहीं दिख रहे हैं।

जिसके चलते राज्य सरकार ने सूबे में लगे लॉकडाउन को और एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है।

सीएम केजरीवाल ने इस बात की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा, "कोरोना का कहर जारी है।

विचार विमर्श के बाद लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है,

यानी अब अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा।"

आज तक दिल्ली में हमने इतना संक्रमण दर नहीं देखा।

"लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि संक्रमण दर करीब 36 फीसदी तक पहुंच गई है, आज तक दिल्ली में हमने इतना संक्रमण दर नहीं देखा। पिछले एक दो दिन से कम हुई है, आज करीब 29 फीसदी है।"

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हुई है।

वही सीरम की कोविशील्ड के दाम जारी होने पर मचा बवाल ठंडा भी नहीं पड़ा था कि वैक्सीन कीमतों की दूसरी लहर आ गई…और वो भी ज्यादा चौंकाने वाली। भारत बायोटेक ने शनिवार को कोवैक्सीन के दाम बताए।

कोवैक्सीन केंद्र को 150 रुपए प्रति डोज पर ही मिल रही है।

आईसीएमआर के साथ मिलकर तैयार यह स्वदेशी वैक्सीन राज्यों को 600 रुपए व निजी अस्पतालों को 1200 रुपए प्रति डोज दी जाएगी। कोवैक्सीन, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड से भी महंगी पड़ेगी। हालांकि कोवैक्सीन केंद्र को 150 रुपए प्रति डोज पर ही मिल रही है।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट