States

राज्यपाल कलराज मिश्र को कस्बा मालपुरा से पलायन रोके जाने के संबंध में दिया ज्ञापन

Ranveer tanwar

राज्यपाल कलराज मिश्र से शनिवार को राजभवन में सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती, टोंक सवाई माधोपुर के सांसद सुखबीर सिंह जोनपुरिया, मालपुरा के विधायक कन्हैयालाल चौधरी, सोजत विधायक शोभा चौहान, अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला महामंत्री विष्णुकुमार शर्मा तथा बूंदी के जिला प्रभारी नरेश बंसल ने मुलाकात की।

प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की गयी है।

इन सबने मालपुरा में जमीन जेहाद से भयभीत होकर हिन्दू व जैन समुदाय के परिवारों के पलायन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने के संबध में राज्यपाल को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में मालपुरा से 600 से 800 हिन्दू परिवारों के वहां से पलायन करने और लोगों को प्रशासन द्वारा डराने धमकाने और उनके विरुद्ध राष्ट्रदोह एवं सद्भावना बिगाड़ने वाले मुकदम दर्ज करने की धमकियों के चलते और पलायन होने की आंशका जताते हुए इस संबंध में प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की गयी है।
राज्यपाल मिश्र ने ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजकर घटना के संबंध में समुचित समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार