States

सोनिया गांधी ने की लालू यादव से फोन पर बात, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोले, आरजेडी से गठबंधन के रास्ते बंद

Ranveer tanwar

बिहार की राजनीती अब लालू प्रसाद यादव के बयान के बाद गर्माने लगी है जिस तरीके से Rjd ने गठबंधन के सारे रास्ते बंद कर दिए है। उसके बाद बिहार में राजनीती की एक अलग हवा चल रही है।

वही कांग्रेस महासचिव प्रभारियों की बैठक में दिल्ली पहुंचे बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने खास बातचीत में कहा है कि फिलहाल गठबंधन पूरी तरह से टूट चुका है। आज जो स्थिति है उसमें गठबंधन की कहीं से भी कोई गुंजाइश नहीं है। केवल गठबंधन के टूटने की बात नहीं है, दूरी भी काफी बढ़ गई है। हमारी ओर से अब सारे रास्ते बंद हैं, आरजेडी गलत बयान बाजी करती है। आगे क्या होगा इसका फैसला आलाकमान करेगा।

उस दल में दो-तीन नेताओं को छोड़ दें तो कुछ है क्या, कुनबा ही साफ हो जायेगा।

आरजेडी की ओर से उपचुनाव में पहले उम्मीवार उतारने और लालू यादव के इस बयान कि अगर कांग्रेस को चुनाव लड़ने दिया जाता तो जमानत जप्त हो जाती, इसपर झा ने कहा, कुशेश्वर स्थान में हारे हम छह हजार वोट से और तारापुर में हारे सात हजार वोट से.. उनकी (आरजेडी) स्थिति मजबूत है तो वो सात हजार वोट से हार गये, ये कैसे हो सकता है। दोनों की स्थिति कमजोर थी, दोनों हारे।

उन्होंने कहा कि अब कभी भी आरजेडी और कांग्रेस साथ नहीं होंगे। अकेले दम पर बिहार में कांग्रेस नंबर वन पार्टी बनेगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस मजबूती से बिहार में खुद को खड़ा करेगी। आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि उस दल में दो-तीन नेताओं को छोड़ दें तो कुछ है क्या, कुनबा ही साफ हो जायेगा।

आरजेडी जब भी सत्ता में आई है तो कांग्रेस की मदद से ही आई है।

वहीं लालू यादव की से बिहार प्रभारी भक्तचरण दास के लिये अपशब्द का प्रयोग किये जाने को लेकर मदन मोहन झा ने कहा, केंद्रीय राजनीति में हम इनका (लालू यादव) स्वागत करते हैं, लेकिन बिहार के किसी भी नेताओं को इस तरह से कहना उचित नहीं है। आरजेडी नेता को यह समझ लेना चाहिए कि बिना कांग्रेस के कुछ भी नहीं हो सकता है। आरजेडी जब भी सत्ता में आई है तो कांग्रेस की मदद से ही आई है।

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप