States

राजस्थान में रुस से 640 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रटर की दूसरी खेप जयपुर पहुंची

Ranveer tanwar

विदेशों से मंगाए जा रहे ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर की दूसरी खेप में रुस से 640 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर मंगलवार

को जयपुर पहुंच गए हैं।

इससे पहले रुस से ही शनिवार को पहली खेप में एक सौ ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में आ गए थे।

रुस से 1250 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर मंगाए जा रहे हैं जिसमें से शेष ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर 16 मई तक जयपुर पहुंच जाएंगे।

रुस से 1250 के अतिरिक्त भी और ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर मंगवाए जाने के लिए प्रयास जारी हैं।

चीन से भी इसी माह 6900 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटरों की खेप जयपुर पहुंच रही है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डाॅ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कोर ग्रुप का गठन किया।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते चिकित्सालयों में आक्सीजन सिलेण्डरों की देशव्यापी कमी के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे बढ़कर कदम उठाते हुए विदेशों से सीधे संपर्क व समन्वय बनाकर ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर मंगाने के निर्देश दिए। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 30 अप्रेल को अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डाॅ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कोर ग्रुप का गठन किया।

इसके अतिरिक्त रुस से और आक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर मंगवाए जाने के प्रयास जारी है।

इस तरह रुस और चीन से ही 8150 आॅक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर 25 मई तक जयपुर आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि रुस में भारत के एंबेसेडर डीबी वेंकटेश वर्मा और फर्स्ट सेकेट्री ट्रेड असीम वोहरा के सहयोग व समन्वय से रुस से 1250 आॅक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर तत्काल प्राप्त हो सके हैं। इसके अतिरिक्त रुस से और आॅक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर मंगवाए जाने के प्रयास जारी है।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"