States

हिमाचल के मंदिरों-शक्तिपीठों में सिर्फ हिंदू कर्मचारी ही होंगे तैनात, गैर हिंदुओं पर खर्च नहीं होगा चढ़ावा

Manish meena

मंदिर-शक्तिपीठों, हिमाचल के धार्मिक संस्थानों और सोने-चांदी में चढ़ावे के रूप में प्राप्त धन गैर-हिंदुओं पर खर्च नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही मंदिरों में सुरक्षा से जुड़े कार्य सहित पदस्थापित या नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी भी केवल हिंदू धर्म का पालन करेंगे। भाषा, कला और संस्कृति विभाग ने हिमाचल प्रदेश हिंदू सार्वजनिक धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती अधिनियम, 1984 की धारा 27 के तहत मंदिर आयुक्तों को आदेश जारी किए हैं।

इस संबंध में अधिसूचना मुख्य सचिव आरडी धीमान ने जारी की।

भाषा एवं संस्कृति विभाग के अपर मुख्य सचिव आरडी धीमान ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. आपको बता दें कि राज्य में कई बड़े मंदिर हैं और इनमें हर साल करोड़ों रुपये चढ़ाए जाते हैं। मंदिरों के सोने-चांदी खजाने में जमा किया जाता है, जबकि पैसा बैंकों में एफडी के रूप में रखा जाता है। अधिकांश मंदिरों में यह सोना-चांदी वर्षों से खजाने में पड़ा है। इसका सही इस्तेमाल नहीं हो पाया है।

वर्तमान में चढ़ावा राशि से देते हैं मंदिर कर्मचारियों को वेतन

राज्य के मंदिरों में चढ़ाने की राशि से पुजारियों और अन्य कर्मचारियों को वेतन और भत्ते दिए जाते हैं। इसके अलावा यह राशि मंदिरों के रख-रखाव, मूर्तियों-मंदिरों की साज-सज्जा, मंदिरों के अधीन स्कूल-कॉलेज और संस्कृत कॉलेज खोलने, सराय बनाने, सड़कें तैयार करने पर भी खर्च की जाती है. चढ़ावे की शेष राशि मंदिरों के नाम पर एफडी के रूप में बैंक में जमा की जाती है। यह पैसा विकास कार्यों सहित कई अन्य प्रशासनिक कार्यों पर खर्च किया जाता है।

सोना-चांदी को ढालकर श्रद्धालुओं को सिक्के देने की थी योजना 

मंदिरों के खजाने में वर्षों से क्विंटलों के हिसाब से पड़े सोने-चांदी को पिघलाकर श्रद्धालुओं को सिक्के देने की योजना थी, लेकिन वह अमल में नहीं आई। बताया जा रहा है कि 1986 में संशोधित नियमों में संशोधन की तैयारी है, ताकि मंदिरों के पैसे और गहनों का सही इस्तेमाल हो सके.

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी