States

जयपुर में हवा में लहराया तमंचा; सी-स्कीम में दिनदहाड़े एक युवक ने कैफे के बाहर निकाली पिस्टल,सीसीटीवी वीडियो वायरल

Ranveer tanwar

राजधानी जयपुर में हवाई फायरिंग कर लहराया तमंचा सी-स्कीम में सोमवार शाम एक युवक ने कैफे के अंदर और बाहर फायरिंग कर दी. घटना के बाद बदमाश बिना किसी झिझक के वहां से चला गया। फायरिंग के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूरी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे।

अशोक नगर के एसीपी सोहेल राजा के मुताबिक फायरिंग की घटना तिलक मार्ग के चित्तौड़ा हाउस स्थित फ्लेम्स कैफे में शाम करीब पांच बजे हुई. पुलिस ने घटना में शास्त्री नगर निवासी शौकिन कुरैशी उर्फ ​​हनी सिंह को नामजद किया है। उसकी तलाश की जा रही है। वह शाम को फ्लेम्स कैफे के बाहर पंहुचा। इसके बाद कैफे में घुसकर एक बार फायरिंग की। तुरंत बाद वह कार में सवार होकर भाग गया।

रॉबिन और शौकिन कुरैशी के बीच अनबन हो गई थी।

शुरुआती पूछताछ में पता चला कि इस कैफे को रॉबिन मुद्गल चलाता हैं। शौकीन उर्फ ​​हनी सिंह को यहां काफी देर तक देखा गया। आरोप है कि कैफे में खाना खाकर हनी सिंह अक्सर बिना पैसे दिए चला जाता था। इसी को लेकर रॉबिन और शौकिन कुरैशी के बीच अनबन हो गई थी।

पिछले महीने भी दोनों के बीच कर्ज की रकम चुकाने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद आज शौकिन कुरैशी पिस्टल लेकर पंहुचा फ़िलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं

Kejriwal Politics: केजरीवाल की योगी, शाह पर सियासत, गृहमंत्री ने ‘PM मोदी के नेतृत्व’ से दी पटखनी

Smriti Irani: "राम मंदिर में निकालते खोट, शराब घोटालेबाजों को वोट", कांग्रेस पर बरसीं स्मृति ईरानी

Happy Mother's Day: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, कैसे हुई इसकी शुरूआत

Adah Sharma ने 15 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू, कर्ली बालों की वजह से झेला रिजेक्शन

Kriti Sanon का दिल जीतने के लिए होनी चाहिए ये खूबियां