States

क्या आपका पटवारी भर्ती परीक्षा का एग्जाम सेंटर जयपुर है ? तो यहाँ देखे रुट मैप

Ranveer tanwar

जयपुर ट्रैफिक पुलिस के सामने पटवारी परीक्षा एक बड़ा टास्क है पहले रीट और si भर्ती परीक्षा को बिना ट्रैफिक जाम के सामना किये बगैर एग्जाम को व्यवस्थित ठंग से करवाया है वही अब पटवारी परीक्षा के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। 23 अक्टूबर को पटवारी भर्ती परीक्षा में दोनों पारियों में करीब 82 हजार और 24 अक्टूबर को दोनों पारियों में 92 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे

जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी (ट्रैफिक) श्वेता धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बाहर के जिलों से बसों में जयपुर आने वाले परीक्षार्थियों के लिए 5 सेटेलाईट बस स्टैंड बनाए गए हैं। इसमें आगरा रोड से बसों में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए टीपी नगर बजरी मंडी,

दिल्ली रोड से आने वालों के लिए सूरजपोल अनाज मंडी, सीकर रोड से आने वालों के लिए विद्याधर नगर स्टेडियम, अजमेर रोड से आने वालों के लिए नारायण विहार, टोंक रोड से आने वालों के लिए दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केन्द्र पर बस अस्थाई बस स्टैंड बनाए हैं। ये पांचों बस स्टैंड 22 अक्टूबर को सुबह 5 बजे से 25 अक्टूबर को सुबह 5 बजे तक तक चालू रहेंगे।

बस स्टैंड और प्रमुख जगहों पर होंगे हैल्प बूथ

परीक्षार्थियों की सहायता के लिए यातायात पुलिस द्वारा सेटेलाईट बस स्टैंड और मुख्य-मुख्य स्थानों पर सहायता बूथ बनाए हैं। इन सहायता बूथों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर के अलावा परीक्षा केन्द्र तक जाने के लिए लोकल वाहन की जानकारी, रूट सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

'My Exam Center jaipur' ऐप के माध्यम से मिलेगी लोकेशन और रूट की जानकारी

एडिशनल डीसीपी राजेंद्र सिसोदिया ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 'My Exam Center jaipur' मोबाइल ऐप के माध्यम से जयपुर के सभी परीक्षा सेंटर की लोकेशन और रूट की जानकारी देख सकेंगे। मोबाइल ऐप के माध्यम से परीक्षार्थी प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा सेंटर कोड से परीक्षा केन्द्र का गूगल लोकेशन पर रूट और दूरी देख सकता है। इस Off Line Mode में Save करने के लिए बटन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सुविधा 22 अक्टूबर शुक्रवार सुबह 10 बजे गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगी।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार