States

RAS परीक्षा में डोटासरा की बहू, उनके भाई-बहन के सेम नंबर,सोशल मीडिया पर उड़ रही है खिल्ली

Ranveer tanwar

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री जी के साथ कितने सुखद संयोग जुड़े है। शिक्षामंत्री डोटासरा की पुत्रवधु प्रतिभा उनके भाई गौरव और बहन प्रभा तीनों को राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा के इंटरव्यू में समान रूप से 80-80 फीसदी अंक मिले है । जबकि लिखित परीक्षा में तीनों के प्राप्तांक 50 फीसदी से कम है । तीनों भाई बहनों की एक जैसी योग्यता मिशाल ही है ।

यह है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की पुत्रवधु प्रतिभा को आरएएस 2016 में 80 अंक मिले थे। वहीं आरएएस 2018 में प्रतिभा के भाई गौरव व बहन प्रभा का भी चयन हुआ है। इन दोनों को भी साक्षात्कार में 80-80 अंक मिले। वायरल पोस्ट में लिखा है कि "संयोग देखिए एक ही आदमी के 3 बच्चों के इंटरव्यू में बराबर नंबर। प्रतिभा पूनिया RAS 2016 में 80 नंबर और अब उसके दो भाई और बहन के भी RAS 2018 में वही 80 मार्क्स। वहीं इस पोस्ट में लिखित परीक्षा में हवाला देते हुए भी कटाक्ष किया गया है। पोस्ट में तीनों भाई-बहन के कई प्रश्न पत्र में 50 फीसदी से कम अंक आने का जिक्र है

नीचे तीनों के प्राप्तांक लिखे है –

Gaurav
I- 48.75%
II- 41.25%
III- 50%
IV- 49.75%
Total Written 47.44%
Interview 80%

Prabha
I-41%
II-48.37%
III-44.12%
IV-49.75%
T. Written 45.81%
Interview 80%

Pratibha
I- 46%
II-48%
III-51%
IV-56%
T. Written 50.25%
Interview 80%

बीजेपी का वॉर तो वही डोटासरा की सफाई

उल्लेखनीय है कि इस मामले के सामने आने के बाद बीजेपी की ओर से शिक्षा मंत्री डोटासरा पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया जा रहा है। बीजेपी का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनों को RAS अफ़सर बनवा दिया। वहीं इस पूरे मामले में शिक्षा मंत्री डोटासरा ने सफाई देते हुए कहा है कि मेरी पुत्रवधू प्रतिभा की आरएएस 2016 के परिणाम में नौंवी रैंक आई थी। उस समय तो उनके बेटे का रिश्ता भी नहीं हुआ था। साथ ही उन्होंने एमबीबीस के बाद टॉप किया है। डोटासरा का कहना है कि 80 अंक तो कई होनहारों के आए हैं। प्रतिभा की बड़ी बहन का नम्बर इस बार आया है। वह पहले से तैयारी कर रही थी। वह अपने दौर की टॉपर है। वहीं भाई गौरव भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉपर रहे है

Like and Follow us on 

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार