States

PoK में यूनिवर्सिटी कैंपस में लड़कियों के लिपस्टिक लगाकर आने पर जुर्माना

कैंपस में लिपस्टिक लगाकर आने पर लगी रोक

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ – पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की एक यूनिवर्सिटी ने अपने यहां पढ़ने वाली छात्रों के लिए अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। मुजफ्फराबाद की इस यूनिवर्सिटी ने छात्राओं को लिपस्टिक लगाकर कैंपस आने की सलाह दी है।

छात्राओं को चेतावनी देते हुए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि अगर लड़कियां लिपस्टिक लगाकर कैंपस में आएंगी तो उन्हें फाइन देना होगा। जबजब वे लिपस्टिक लगाकर कॉलेज कैंपस में दाखिल होंगी, उन्हें हर बार 100 रुपये जुर्माने के तौर पर देना होगा।

इसमें यूनिवर्सिटी कैंपस की एक छात्रा मुसरत काजमी पर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस पर यूनिवर्सिटी के कॉर्डिनेटर के हस्ताक्षर भी हैं। यूनिवर्सिटी के इस आदेश का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है।

पाकिस्तान में इससे भी अजीबोगरीब आदेश वहां के विश्वविद्यालय दे चुके हैं। इससे पहले सितंबर 2019 में खैबरपख्तूनवा के चरसड्डा जिले में स्थित बाचा खान यूनिवर्सिटी ने कॉलेज में पढ़ाई कर रहे लड़का और लड़की को एक साथ घूमने पर प्रतिबंध लगाया था। यूनिवर्सिटी के आदेश में कहा गया था कि अगर लड़कालड़की साथ में घूमते दिखे तो शिकायत उनके मातापिता से की  जाएगी साथ ही उन्हें भारी जुर्माना भी भरना होगा।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार