States

पेट्रोल – डीज़ल के दाम फिर सातवें आसमान पर, दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 34 पैसे महंगा

Ranveer tanwar

1 दिन के ठहराव के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शुक्रवार को फिर बढ़ोतरी की गई।

देश के 4 बड़े महानगरों में पेट्रोल के दाम 29 पैसे तक

और डीजल के दाम 36 पैसे तक बढ़ाए गए।

इस दिनों दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं

और रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं।

दिल्ली में डीजल भी आज शुक्रवार की वृद्धि के बाद 83 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है

जबकि मुंबई में यह पहली बार 90 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया।

चेन्नई में पेट्रोल पहली बार 94 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 29 पैसे, 25 पैसे और 28 पैसे बढ़ी। 1 लीटर पेट्रोल मुंबई में 98.65 रुपए, चेन्नई में 94.09 रुपए और कोलकाता में 92.44 रुपए का बिका। डीजल की कीमत मुंबई में 36 पैसे बढ़कर 90.11 रुपए, चेन्नई में 32 पैसे बढ़कर 87.81 रुपए और कोलकाता में 34 पैसे बढ़कर 85.79 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

चुनाव खत्म, महंगाई शुरू

4 मई के बाद फ्यूल के प्राइसेस 8वीं बार बढ़ी है। इससे पहले 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते तेल कंपनियों ने करीब 18 दिनों तक बढ़ाए थे। पिछले 10 दिनों में पेट्रोल 1.79 रुपए और डीजल 2.04 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है।

सरकारी कंपनियों तेल के भाव फॉरेक्स एक्सचेंज रेट और ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में बदलाव के हिसाब से चेंज करती हैं। देश में फ्यूल प्राइसेस में बदलाव को सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील