States

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमत में गिरावट

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़ – पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट का दौर लगातार जारी है। तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी कर दी है। सोमवार को भी तेल की कीमतों में गिरावट की गई थी। आज ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल के लिए सोमवार के मुकाबले कम कीमत चुकानी होगी।

चार महानगरों में इतने हुए पेट्रोल-डीजल के दाम 

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 11 पैसे कम हुई है और चेन्नई में 12 पैसे। इसके बाद पेट्रोल की कीमत क्रमश: 73.60, 76.22, 79.21 और 76.44 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की बात करें, तो दिल्ली और कोलकाता में इसकी कीमत 13 पैसे कम हुई है। वहीं मुंबई और चेन्नई में इसमें 14 पैसे की कमी आई है। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 66.58, 68.94, 69.79 और 70.33 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बादल इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

कीमत तय करने का ये है आधार

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।

पेट्रोल में कितना हिस्सा टैक्स का

खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 फीसदी पेट्रोल के लिए और 47.3 फीसदी डीजल के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं।

डीलर भी जोड़ते हैं अपना मार्जिन

डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील