States

कोरोना के संकटकाल में भी एमपी सीएम के इंदौर जाने के पीछे की राजनीति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भ्रमण कार्यक्रम

savan meena

न्यूज – मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान 8 जून को इंदौर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट आएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर सवा 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्टर कार्यालय इंदौर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर सवा 12 बजे से दोपहर 1:50 बजे तक कोरोना की जिला एवं राज्य स्तर की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे तक कोरोना शहीदों के परिजनों से भेंट करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर बाद 2:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात अभय प्रशाल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर बाद 3:05 बजे से 3:45 बजे तक आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात 3:45 बजे से 4:15 बजे तक डॉक्टर्स से भेंट करेंगे।

तत्पश्चात शाम 4:15 बजे से शाम 5 बजे तक मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र द्वारा आयोजित उद्योग संबंधी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वर्ष 2015 से 2018 तक आरंभिक किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स का प्रजेंटेशन, समीक्षा और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम 5 बजे से 5.30 बजे तक प्रेस कान्फ्रेंस में भाग लेंगे। शाम 5:35 बजे से 6:20 बजे तक इंदौर ज़िले के जनप्रतिनिधियों से रेसीडेंसी कोठी में भेंट करेंगे। इसके पश्चात सांवेर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार 9 जून को सुबह 9 बजे इंदौर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार