Rajasthan

CM गहलोत ने दी किसानों को राहत, जानिए ओलावृष्टि में खराब फसल का कितना मुआवजा देगी सरकार

Jyoti Singh

प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने किसानों के हित में फैसला लिया है। राज्य में 8 मार्च को हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि में किसानों को हुए नुकसान पर सरकार ने किसानों को मुआवजा देने की बात कही है। CM अशोक गहलोत ने इसके लिए विशेष गिरदावरी करने के निर्देश दिए है।

CM अशोक गहलोत ने जताई चिंता

प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कई जिलों में फसलों का भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों के प्रति सहानुभूती जाहिर करते हुए इस नुकसान पर गहन चिंता व्यक्त की है। सीएम ने सभी जिला कलेक्टरों को फसलों के हुए नुकसान का जल्द आंकलन कराने के निर्देश दिए है।

प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा

CM अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि सभी जिलों के कलेक्टर जल्द से जल्द बारिश से हुए नुकसान का आकलन करे ताकी प्रभावित किसानों को खराब फसल का मुआवजा दिया जा सके।

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 8 मार्च को प्रदेश में हुई ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में रबी की फसलों को नुकसान हुआ है। प्रभावित किसानों को जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा।

गिरदावरी का काम जल्द से जल्द कराने के आदेश

सीएम गहलोत ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का आंकलन किया जाए, साथ ही प्रभावित किसानों को नियानुसार मुआवाजा देने के लिए विशेष गिरदावरी का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

सीएम के निर्देशों के बाद राजस्व विभाग ने जिला कलेक्टरों को उनके जिले में हुए नुकसान की जल्द विशेष गिरदावरी करवाकर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग को भिजवाने के निर्देश जारी कर दिए है।

पश्चिमी विक्षोभ से 8 मार्च को हुई थी बारिश

बता दें कि प्रदेश में 8 मार्च को 12 से अधिक जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई थी। इस बारिश से रबी की फसल खराब हुई जिससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा। मौसम विभाग की माने तो 8 मार्च को प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़,पाली, भीलवाड़ा औऱ जोधपुर में बारिश हुई थी।

बता दें कि कृषि विभाग ने जानकारी दी है कि अबतक 7 बीमा कंपनियों को फसल बीमा से संबंधित 2546 सूचनाएं प्राप्त हुई है। योजना के प्रावधानों के तहत पाई गई इंटीमेशन को बीमा क्लेम का भुगतान संबंधित बीमा कंपनी की ओर से किया जाएगा।

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu