Jodhpur Update: जोधपुर हिंसा मामले में खबर आ रही है कि यहां 6 मई तक कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है। यह कर्फ्यू शुक्रवार रात 12 बजे तक लगा रहेगा। बता दें कि राजस्थान के शहर जोधपुर में ईद से पहले शुरू हुई हिंसा ने अब बड़ा रुप ले लिया है। जोधपुर में 3 दिनों से लगातार कर्फ्यू लगा हुआ है। साथ ही इस इलाके में इंटरनेट सेवा भी बाधित है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में ईद से पहले हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया था। जिलें में तनाव शांत नहीं होने पर लगातार इस कर्फ्यू को बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जोधपुर में कर्फ्यू की अवधि छह मई की आधी रात तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि यह कर्फ्यू शुक्रवार रात 12 बजे तक लागू रहेगा।
बताया जा रहा है कि जोधपुर हिसां मामले में अब तक 141 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन लोगों को दंगें फैलाने की आशंका से गिरफ्तार किया गया है।
जोधपुर में हुई हिंसा की वजह से शहर में 3 दिनों से मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप पड़ी है। इलाके में तनाव को रोकने के लिए प्रशासन ने 10 पुलिस थानों में कर्फ्यू लगा दिया है। बता दें कि जोधपुर के जालोरी गेट सर्किल पर धार्मिक झंडा लगाए जाने को लेकर विवाद पैदा हो गया। तनाव को देखते हुए जोधपुर पुलिस ने चार मई की आधी रात तक कर्फ्यू का ऐलान किया और अफवाहों पर रोक लगाने के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी, पर यह तनाव दिनों दिन बढ़ रहा है जिसकों देखते हुए इलाके में कर्फ्यू भी बढ़ाया जा रहा है।
जोधपुर हिसां मामले में गृह मंत्रालय राजस्थान सरकार से से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों के अनुसार राजस्थान में फैले सांप्रदायिक तनाव पर गृह मंत्रालय स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है, साथ ही विभाग प्रशासन व पुलिस से लगातार जानकारियां ले रहा है।
हिंसा मामले पर प्रदेश के मुखिया CM अशोक गहलोत ने कहा है कि सांप्रदायिक तनाव भड़काने में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
घटना के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में किसी भी व्यक्ति या संप्रदाय को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि सरकार की यह पूरी कोशिश होगी कि राज्य में इस तरह की हिंसा की कोई घटना दोबारा न हो।