अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान  
Rajasthan

देश का संविधान बड़ा या बुलडोजर बाबा के नियम ?

Raunak Pareek

देश का संविधान सर्वोपरी है यह बात हर कोई सांसद, विधायक, यहां तक की मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी कहते है लेकिन क्या कोई भी संविधान में निहित नियमों के गूढ़ अर्थो को समझता है और अगर समझता है तो उसकी पालना क्यों नहीं होती. देश के कुछ राज्यों में डबल इंजन की सरकार है. फिर भी वहां संविधान के नियमों की अवहेलना होती है. हर कोई केवल एक दूसरे को समझाने की जुगत में है. यहीं हाल राजस्थान के मुखिया का है वह खुद ना समझकर दूसरों को समझाने की कोशिश में है

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान

बाबा साहेब आंबेडकर ने संविधान को लेकर एक बात कही थी यह संविधान अच्छे लोगों के हाथ में रहेगा तो अच्छा सिद्ध होगा, लेकिन बुरे हाथों में चला गया तो इस हद तक ना उम्मीद कर देगा कि ‘किसी को अपने लिए कुछ नजर नहीं आएगा.देश डॉ आंबेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम से मना रहा है.तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. आंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बड़े खुश हो रहे हैं हमारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. भाजपा ने यूपी चुनाव क्या जीत लिया बुलडोजर के नाम पर बहुत खुश हो रही है. माना की करौली हिंसा में कुछ लोग जो गिरफ्तार हुए, वो निर्दोष हो सकते हैं लेकिन क्या सरकार अगले ही दिन जाकर उनके आशियाने को ढ़हा दे,तहस नहस कर दे, ये गलत है. अगर राज करने वाले ही बुलडोजर से अपना नाम कमाने चले तो डॉ. आंबेडकर द्वारा बनाए संविधान के राज का क्या होगा.

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में निकाल गई भाजपा न्याय यात्रा को लेकर लिया उन्हे आड़े हाथ.

ये जनता जनार्दन है पता नहीं कब किस को घर बैठा दे. वहीं बुधवार को भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में निकाल गई भाजपा न्याय यात्रा को लेकर भी उन्हे आड़े हाथों लिया उन्होने कहा की भाजपा केवल आग लगाने के काम करती है साथ ही पुलिस की व्यवस्था की तारीफ की.

डबल इंजन की सरकार पर साधा निशाना

अब आने वाले वक्त में ये देखना होगा की डबल इंजन की सरकार वाले कुछ राज्यों में बुलडोजर नियम चलता है या फिर संविधान का.

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार