States

आईएएस टॉपर रहीं टीना डाबी की बहन रिया डाबी को मिला यूपीएससी में 15वां रैंक

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज.  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सिविल सर्विसेज के रिजल्ट के बाद एक नाम जो सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर चर्चा में है वह है रिया डाबी जोकि टीना डाबी की बहन हैं, फाइनल रिजल्ट में रिया डाबी ने 15वीं रैंक प्राप्त की है।

रिया डाबी के चर्चा में आने की अहम वजह उनकी बहन टीना डाबी हैं

रिया डाबी के चर्चा में आने का एक प्रमुख कारण हैं उनकी बहन टीना डाबी हैं।

टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान में IAS हैं

और उन्होंने 2015 की प्रशासनिक सेवा में पहला स्थान हासिल किया था। टीना जयपुर की रहने वाली हैं।

रिया डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

रिया डाबी सोशल मीडिया पर काफी रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके करीब 40 हजार करीब फॉलोअर्स हैं।

उनके इंस्टाग्राम पर दी गई जानकारी से अनुमान लगाया जा सकता है कि रिया फिलहाल दिल्ली में रह रही हैं.

रिया ने बताया कि वह सिविल सर्विसेज इंटरव्यू में काफी नर्वस थीं

रिया ने बताया कि वह सिविल सर्विसेज इंटरव्यू में काफी नर्वस थीं, लेकिन बोर्ड में सभी ने काफी सपोर्ट किया।

अनुभव मजेदार बना दिया। इससे पहले मैंने मॉक टेस्ट दिए थे। फिर मुझसे पूछा गया कि क्या आप टीना डाबी की बहन हैं,

लेकिन इंटरव्यू में ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगता है कि सिविल तैयारी में आपकी पूरी पढ़ाई शामिल होती है। स्कूल से कॉलेज तक।

यदि आप अवधारणा को समझते हैं, विषय की गहराई का आनंद लेते हैं, तो तैयारी आसान हो जाएगी।

रिया के पिता सरकारी कर्मचारी हैं और मां गृहिणी हैं।

बहन टीना डाबी के साथ रिया डाबी

रिया की सफलता के बाद घर में उत्सव का माहौल है। रिया की मां हिमानी डाबी ने बताया कि आज मैं अपनी खुशी शब्दों से बयां नहीं कर सकती।

दोनों बेटियों ने सिविल सर्विस में पहुंचकर परिवार का नाम रौशन किया है. रिया के पिता जसवंत डाबी ने कहा

कि आज बेटियों की सफलता पर मुझे गर्व हो रहा है.

कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल, दिल्ली से पढ़ाई की

साथ ही उन्होंने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल, दिल्ली से पढ़ाई की है। साथ ही उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से कॉलेज

की पढ़ाई की। यह उनके इंस्टाग्राम पर दी गई जानकारी के मुताबिक है।

इसके अलावा रिया एक कलाकार हैं और उन्हें पढ़ने का बहुत शौक है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई पेंटिंग आदि भी शेयर की हैं.

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील