States

रोटरी कम्यूनिटी कॉर्प श्योपुर की कार्यकारिणी का अधिष्ठापन समारोह संपन्न

सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने कम्यूनिटी के कार्यों की सराहना की‚ भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी ने सदस्यों को दिलाई कार्यकारिणी की शपथ

ChandraVeer Singh

जयपुर.  रोटरी कम्‍यूनिटी कॉर्प श्योपुर ‚ प्रतापनगर की कार्यकारिणी का अधष्‍ठिापन समारोह हल्‍दीघाटी रोड स्‍थित एक गार्डन में मनाया गया। इस दौरान रोटरी कम्‍यूनिटी कॉर्प के सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा सहित कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने शपथ दिलाई। इस दौरान विशष्‍ठि अतिथि के तौर पर सांसद रामचरण बोहरा मौजूद रहे वहीं अध्यक्षता विधायक अशोक लाहोटी ने की।

हमें कोरोना को हराना होगा….

इस दौरान विधायक लाहोटी ने रोटरी कम्‍यूनिटी कॉर्प की ओर से किए जा रहे कार्यों को सराहा। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में हम सभी को कोरोना वायरस को हराना होगा। इसे लेकर रोटरी कम्‍यूनिटी कॉर्प के सदस्‍य भी बेहतर तरीके से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

कोरोना प्रोटाेकोल का पालन करने की जरूरत

वहीं इस अवसर पर भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हम सभी को कोरोना प्रोटाकोल का पालन करना होगा। ऐसे में सोश्यल गेदरिंग से बचने और हमेशा मास्‍क का प्रयोग की जरूरत है।

इस दौरान जयपुर ग्रेटर के वार्ड 101 पार्षद मोती लाल मीणा‚ 102 पार्षद महेंद्र शर्मा और

वार्ड 93 के पार्षद अरुण शर्मा सहित आरसीसी श्योपुर के सभी पूर्व अध्यक्ष उपस्‍थित रहे।

कार्यक्रम में प्रतापनगर व सांगानेर विधान सभा क्षेत्र के भामाशाह व

गणमान्‍य लोगों के साथ प्रतापनगर क्षेत्र की विभिन्‍न विकास समितियों के अध्यक्ष और सचिव भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में आरसीसी के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने सभी अतिथियों का स्‍वागत किया।

वहीं आरसीसी संरक्षक डॉ. जितेंद्र सिंह कोठारी ने आरसीसी श्योपुर के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में आरसीसी सचिव मनीष शर्मा ने सभी अतिथियों व आगंतुकों का धन्‍यवाद दिया।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार