States

शिमला पुलिस ने जारी किए अमिताभ बच्चन और डोनाल्ड ट्रंप के नाम से ई-पास

Manish meena

शिमला पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के नाम पर दो ई-पास जारी कर दिए हैं। यह मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है।

एक ही मोबाइल नंबर पर जारी किये ई-पास

राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के चलते हाल ही में

राज्य में प्रवेश के लिए 27 अप्रैल से ई-पास का होना अनिवार्य किया है।

ट्वीटर के जरिये जानकारी साझा करते हुए शिमला पुलिस का कहना है कि

इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप और अमिताभ के नाम पर एक ही मोबाइल नंबर पर

दो ई-पास एचपी-2563825 और एचपी-2563287 जारी किए गए

उन्होंने कहा कि आईटी डिपार्टमेंट की शिकायत पर इस संबंध में

शिमला सेक्शन 419 और सेक्शनन 468 में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है

विपक्ष ने सोशल मीडिया पर घेरा

विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला पुलिस की इस बड़ी गलती को सोशल मीडिया पर उजागर किया। अग्निहोत्री ने ई पास की फोटोग्राफ साझा करते हुए लिखा कि राज्य में यह कैसी व्यवस्था काम कर रही है जहां ट्रंप और अमिताभ बच्चन के नाम पर ईपास जारी किये जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि दोनों पास एक ही मोबाइल नंबर और आधार नंबर पर जारी किए गए।

मंत्रियों ने कहा- कुछ शरारती तत्वों ने गलत सूचना के आधार पर कोविड ई-पास के लिए आवेदन किया और उन्हें पास जारी कर दिया गया

राज्य के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और आईटी मिनिस्टर राम लाल मारकंडा ने एक बयान में कहा कि यह काफी दुर्भाग्यशाली है कि कुछ शरारती तत्वों ने गलत सूचना के आधार पर कोविड ईपास के लिए आवेदन किया और उन्हें पास जारी कर दिया गया। सरकार ने ईपास की सुविधा राज्य में बिना किसी परेशानी के प्रवेश के लिए शुरू की है ताकि स्थानीय नागरिकों को कोरोना से बचाया जा सके।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"