States

शिवसेना ने कश्मीर को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला, जवानों की शहादत का लगाया आरोप

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कश्मीर को लेकर आरोप लगाया

savan meena

न्यूज – शिवसेना ने एकबार फिर कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है। शिवसेना ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कश्मीर के हालात को लेकर अपनी बात रखी है। नौशेरा में एनकाउंटर के दौरान महाराष्ट्र के एक जवान की मौत के शहीद होने के बाद शिवसेना ने यह बयान दिया है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में इसका जिक्र करते हुए लिखा, 'कश्मीर में एक महीने में महाराष्ट्र के 7-8 जवान शहीद हुए हैं।सबसे पहले तो ये समझ लेना चाहिए कि इसके लिए महा विकास अघाड़ी जिम्मेदार नहीं है। बार-बार कहा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के हालात नियंत्रण में हैं लेकिन ये कितना सच है?'

सामना में लिखा गया, 'कश्मीर में नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। महाराष्ट्र के सतारा के जवान संदीप सावंत कश्मीर में शहीद हो गए।नौशेरा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में संदीप सावंत समेत दो जवान शहीद हो गए। इस तरह एक महीने में महाराष्ट्र के 7-8 जवान शहीद हुए हैं।'

सामना में आगे लिखा गया, 'बार-बार कहा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर की परिस्थिति नियंत्रण में है। लेकिन क्या ये सच है ? अनुच्छेद-370 हटाना अच्छा ही हुआ। इसके पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक हुई। लेकिन इतना सब करने के बावजूद क्या कश्मीर के हालात में कोई बदलाव हुआ ?'

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार