States

शिवराज सरकार ने प्रशासन को दिये ‘कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग’ पर ध्यान देने के निर्देश

अब प्रशासन का रहेगा कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग पर जोर

savan meena

न्यूज – कोरोना से बचने के लिए लोगों को ताबीज बेचने वाला भी कोरोना की चपेेट में आ गया। अब रतलाम जिला प्रशासन उसकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री खंगाल रही है कि उसने किस‑किस को ताबीज बेचा।

कोरोना की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री के सामने यह मामला आया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। सारी आईएलआई मरीजों का सर्वे किया जाए तथा फीवर क्लीनिक को सुदृढ़ करें। हमें किसी भी हाल में प्रदेश में कोरोना संक्रमण को बढऩे से रोकना है।

रतलाम जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहां 2 कोरोना मरीजों के काफी देर से अस्पताल आने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बताया गया कि रतलाम में एक ताबीज बेचने वाला पॉजीटिव आया है, जो लोगों को कोरोना से बचाने के लिए ताबीज बेचता था। उसकी पूरी कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए गए।

भिंड जिले की समीक्षा में पाया कि वहां कोरोना के 84 मरीजों में 51 एक्टिव मरीज है। रिकवरी रेट अच्छी है, परन्तु नए केस आ रहे हैं। राजगढ़ जिले में 20 मरीजों में से 11 एक्टिव हैं। वहां 3 मृत्यु हुई है। राजगढ़ सीएमएचओ को हटाने के निर्देश दिए गए।

प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट 66.2 प्रतिशत हो गई है, जबकि देश की रिकवरी रेट 47.8 प्रतिशत है। प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 4.68 प्रतिशत है, जबकि देश की 5.24 है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार