States

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया अपने सियासी वारिस का ऐलान, कहा- तेजस्वी ही मेरे उत्तराधिकारी

Ishika Jain

डेस्क न्यूज़- आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी उनके उत्तराधिकारी होंगे। सभी ने उन्हें स्वीकार कर लिया है। दोनों भाई अच्छा कर रहे हैं… भाई – भाई साथ हैं। राजद प्रमुख ने खुले शब्दों में अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोग नीतीश कुमार को पसंद नहीं करते हैं। अपने 'विसर्जन' वाले कमेंट पर उन्होंने कहा कि इसका मतलब गोली मार देना नहीं है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए राजद प्रमुख ने हर मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को 'भक्तोहर' कहने पर भी टिप्पणी की है। जानिए उन्होंने क्या कहा….

'भकचोन्हर' के कमेंट पर बोले लालू- ये गाली नहीं है

भक्त चरण दास को 'भकचोन्हर' के बयान पर लालू यादव ने कहा कि मैंने अपमान जैसा शब्द नहीं कहा है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए राजद प्रमुख ने कहा कि 'भकचोन्हर' का मतलब होता है मूर्ख, बेवकूफ, समझने वाला नहीं। यह गाली नहीं है, इसे पढ़िए, डिक्शनरी निकालिए और देखिए। हमारी भाषा गाली देने के लिए नहीं है।

जानिए कांग्रेस से गठबंधन पर क्या कहा?

कांग्रेस पार्टी से गठबंधन तोड़ने के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि अगर हम स्थानीय स्तर पर कांग्रेस के लिए सीट छोड़ते तो यहां कांग्रेस की जीत नहीं होती। इसलिए यहां हमने अपना उम्मीदवार उतारा है। तारापुर पर उम्मीदवारी को लेकर कहा कि हमें सबका समर्थन है।

'विसर्जन' कमेंट पर कहा- इसका मतलब नहीं है गोली मरवाना

'विसर्जन' के कमेंट पर लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने विसर्जन का मतलब कुछ और ही समझ लिया। उन्हें लगा कि हमें गोली मार दी जाएगी। ऐसा नहीं है कि विसर्जन का अर्थ है पूरा गाना बजाने के बाद विसर्जन कर देना। हम कहाँ गोली मारेंगे? हम कोई अपराधी हैं जो गोली मरवाएँगे। सहानुभूति से ऐसी बातें कह रहे हैं। हम शांति से सब बात करते हैं।

'तेजस्वी यादव होंगे उत्तराधिकारी'

लालू यादव ने अपने 15 साल के शासन का जिक्र करते हुए कहा कि हमने अपने समय में स्थायी सरकार दी। गरीबों को अधिकार दिया। लालू यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए पर भी सवाल उठाए। न्यूज चैनल से बात करते हुए आरजेडी प्रमुख ने कहा कि तेजस्वी यादव उनके उत्तराधिकारी होंगे। सभी ने उन्हें स्वीकार कर लिया है।

'तेज प्रताप को गुमराह कर देते है बीजेपी के लोग'

तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि इस तरह की बात कर बाप-बेटा विवाद लाना चाहते हैं। ये लोग बदमाशी करते हैं, हम राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। जब हम राजनीति से अलग हो जाएंगे तो ये लोग कौन होंगे। तेजस्वी-तेज प्रताप के रिश्ते पर लालू यादव ने कहा कि दोनों हमारे बेटे हैं। हालांकि बीजेपी के लोग तेज प्रताप के साथ रहते हैं तो गुमराह करते हैं। दोनों भाई साथ हैं, परिवार साथ है।

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास