States

तेज प्रताप यादव ने कहा,” पिता लालू प्रसाद यादव दिल्ली मे बंधक बना कर रखे गए हैं। “

Prabhat Chaturvedi

बिहार की राजनीति में RJD संरक्षक लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों के बीच अदावत थमने का नाम नहीं ले रही है। लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए लालू यादव को बंधक बनाकर रखने की बात कही है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव को जेल से छूटे काफी वक्त हो गया है, लेकिन उनको बिहार आने नहीं दे रहे हैं। उन्हें दिल्ली में ही बंधक बनाया गया हैं। 4-5 लोग हैं जो आरजेडी का अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं।

पटना मे छात्र जनशक्ति परिषद् की कार्यशाला को सम्बोधित करते वक्त दिया बयान

पटना में छात्र जनशक्ति परिषद के कार्यशाला को सम्बोधित करते वक्त तेज प्रताप ने कहा कि पिताजी बीमार चल रहे हैं | हम कोई दबाव नहीं देना चाहते हैं। बीमारी से जूझ रहे हैं। कुछ लोग राष्ट्रीय जनता दल में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं. चार से पांच लोग हैं, सब जानता है, नाम लेने से कोई मतलब नहीं है।

तेजप्रताप यादव ने आगे बोला, 'पिताजी को जेल से आए हुए महीना भर हो गया, साल भर हो गया है। हमारे पिताजी को वहीं रोककर रखा हुआ है. हमने उनसे बात की और कहा कि हमारे साथ पटना चलिए. हम सब साथ में रहेंगे। आप आइए और सबकुछ देखिए. संगठन को भी देखिए।

'आरजेडी नेता ने कहा, 'वो (लालू) जब रहते थे तो दरबार खुला रहता था. हमेशा दरवाजा खोलकर रखा जाता था। आउट हाउस में वो बैठक करते थे और जनता से मिलते थे. अब इन 4-5 लोगों ने क्या किया? जनता से मिलने के लिए रस्सा बंधवाया ताकि जनता दूर रहे. हमारे पिता को आने नहीं दिया जा रहा है, बंधक बनाकर रखे हुए है दिल्ली में।

आपको बताएं कि 74 साल के लालू यादव फिलहाल नई दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित सरकारी आवास में रहते हैं।

आरजेडी प्रमुख 3 साल बाद जमानत पर जेल से मुक्त हुए हैं हैं।

आरजेडी प्रमुख 3 साल बाद जमानत पर जेल से मुक्त हुए हैं हैं। उन्हें इसी साल 17 अप्रैल को झारखंड हाइकोर्ट की तरफ से जमानत दी गई थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते सक्रंमण की वजह से वे 12 दिन की देरी से रिहा हो पाए थे।

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखे जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। छात्र जनशक्ति परिषद की कार्यशाला को संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि उनके पिता (लालू) को आने नहीं दिया जा रहा है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील