तेलंगाना

Himanta Sarma Statement: तेलंगाना में हिमंत सरमा बोले- 'जब तक हिंदू रहेगा, देश सुरक्षित रहेगा'

Om Prakash Napit

Himanta Sarma Statement: कर्नाटक के बाद अब तेलंगाना की सियासत गरमाने लगी है। कर्नाटक के नतीजों के बाद बीजेपी ने अपना ध्यान पड़ोसी राज्य पर कर लिया है। बीजेपी ने तेलंगाना में सोमवार (15 मई) को हिंदू एकता यात्रा निकाली। इस यात्रा में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंदी संजय कुमार शामिल हुए।

इस यात्रा में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भारत जब तक हिंदू रहेगा, तब तक देश सुरक्षित रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की भी बात कही। असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, भारत में जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड आने वाला है और भारत को एक सच्चा सेक्युलर राष्ट्र बनाने का समय आ गया है।

सरमा ने कहा कि आज तक तेलंगाना में जो हुआ है, हमें उसे बदलना है। हमें तेलंगाना में एक हिंदू सिविलाइजेशन पर आधारित राम राज्य को लाना है।

'नहीं कर सकेंगे चार शादियां'

तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित यात्रा में बोलते हुए असम सीएम ने कहा, ''कुछ लोग सोचते हैं कि वे चार महिलाओं से शादियां कर सकते हैं। ये उनकी सोच है, लेकिन मैं कहता हूं कि आप चार शादियां नहीं कर सकेंगे। वो दिन खत्म होने वाले हैं। वह दिन दूर नहीं है। भारत में यूनिफॉर्म सिविल कोड आने वाला है।''

'राजा का राज नहीं, बनाना है राम राज्य'

बिना तेलंगाना सीएम केसीआर का नाम लिए सरमा ने उन पर निशाना साधते हुए कहा, ''जल्द ही तेलंगाना में राजा के शासन की जगह राम राज्य आने वाला है। तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।''

उन्होंने कहा, "राजा के पास सिर्फ पांच महीने बचे हैं। हमें तेलंगाना में 'राम राज्य' चाहिए और यही हमारा लक्ष्य है। हिंदू सभ्यता के आधार पर हमें तेलंगाना में 'राम राज्य' बनाना है।"

'लव जिहाद रोकने पर कर रहे काम'

सरमा ने कहा, "हम असम में लव जिहाद को रोकने के लिए काम कर रहे हैं। हम असम में मदरसों को बंद करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। मेरे सीएम बनने के बाद, मैंने असम में 600 मदरसों को बंद कर दिया। मैं ओवैसी को बताना चाहता हूं कि मैं इस साल 300 और मदरसों को बंद कर दूंगा।"

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट