States

पार की क्रूरता की हद : आंख फोड़ युवक की निर्मम तरीके से हत्या, फिर पानी के अंदर दबाया

नवादा के कादिरगंज ओपी क्षेत्र में जिस युवक का शव आहर से मिला है परिजन उसे हत्या बता रहे हैं. परिजनों ने पुलिस पर भी कई आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Prabhat Chaturvedi

नवादा: कादिरगंज ओपी  क्षेत्र के दलदली ग्राम के आहर से एक 25 वर्षीय युवक का शव (Dead Body of Youth) नग्न अवस्था में पाया गया. शव की आंख भी फोड़ दी गई थी. परिजनों ने सीधा आरोप युवक की हत्या का लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

युवक की पहचान दलदली ग्राम निवासी विजय चौहान के पुत्र के रूप में की गई है. मृतक की बहन मीना कुमारी ने बताया कि उसका 25 वर्षीय भाई पिंटू कुमार शुक्रवार को कादिरगंज बाजार से यूरिया लेने गया था. जब युवक शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन करनी शुरू कर दी. महिला ने कहा कि हम लोगों ने उसके दोस्तों और परिजनों से भी पूछताछ की लेकिन रात तक कुछ पता नहीं चला.

सुबह पता चला कि एक युवक का कपड़ा और मोबाइल आहर के ऊपर तैर रहा है. जब ग्रामीणों ने पानी के अंदर खोजबीन किया तो पानी के अंदर नग्न अवस्था में युवक का शव दबा हुआ था. जब शव को बाहर निकाला गया तो उसकी आंख भी फोड़ी हुई पाई गई. परिजनों ने कहा कि युवक की हत्या कर पानी में डाल दिया गया और घटना को दूसरा रूप देने के लिए युवक का कपड़ा बाहर आहर पर छोड़ दिया गया.

प्रशासन पर परिवार ने लगाया आरोप

मृतक के परिजनों ने स्थानीय प्रशासन पर भी कई आरोप लगाए हैं. आरोप है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के लिए भीड़ और परिजनों पर लाठीचार्ज करते हुए महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. मृतक की बहन ने कहा कि हमलोगों की अनुपस्थिति में शव का पोस्टमॉर्टम भी करा दिया गया.

बताया जाता है कि मृतक की बहन और पिता बाहर रहते थे. जिन्हें आने में समय लग गया. परिजनों ने कहा कि पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. परिजनों ने युवक की हत्याकांड की जांच की मांग की है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद ये स्पष्ट नहीं किया है कि युवक की मौत डूबने से हुई या उसकी हत्या की गई है. हत्या के कारणों का पता भी नहीं चल सका है.

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार