States

इंदौर में ये सुविधाएं हुई शुरू, घर बैठे होगा काम

शहर में 100 कूलर, एसी मैकेनिक़, प्‍लंबर को काम की अनुमति, सांसद शंकर लालवानी ने कहा सुविधाएं बहुत कड़ी शर्तों के साथ दी गई है, नियमों का पालन करें

savan meena

न्यूज – मई के महीने में गर्मी अब तेज गर्मी पड़ रही है और लॉकडाउन के कारण कई घरों में कूलर एवं एसी चालू नहीं हो पाए थे लेकिन शहर में कुछ इलेक्ट्रिशियन और एसी मैकेनिक को काम करने की अनुमति दी गई हैै। इसके अलावा वाटर फिल्‍टर सुधारने वाले, प्‍लंबर्स और कारपेंटर्स को भी इजाजत दी गई है।

Image Credit – news 18

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मार्च में ही लॉकडाउन की घोषणा हो गई थी और इंदौर में सामान्‍यत: अप्रैल के महीने में ही कूलर, एसी लोग चलाना शुरू करते हैं। कई लोग अपने कूलर, एसी शुरू नहीं करवा पाए थे और गर्मी में परेशान हो रहे थे। इसलिए ऐसे लाेगों को राहत देने के लिए कुछ लोगों को परमिशन दी गई है। साथ ही कई घरों में पानी की छोटी-मोटी समस्‍या ठीक करने के लिए प्‍लंबर्स और जरुरी कामों के लिए कारपेंटर्स को भी अनुमति मिली है।

सांसद ने कहा कि कई लोग अपने घर, ऑफिस या फैक्‍ट्री को भी पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना चा‍हते हैं तो हम कुछ निजी कंपनियों को भी परमिशन दे रहे हैं जो पूरी सावधानी रखते हुए सैनेटाइजेशन का काम करेंगी।

लालवानी ने कहा कि कुल 100 लोगों को ही काम करने की अनुमति दी गई है, सभी प्‍लंबर्स, इलेक्ट्रिशियन और कूलर, एसी मैकनिक काम नहीं कर पाएंगे। ये सभी लोगों की रोजमर्रा की छोटी-मोटी दिक्‍कतों को सुलझाएंगे और इनके नंबर जल्‍द ही सार्वजनिक किए जाएंगे। इन सभी को काम करने की इजाजत बहुत कड़ी शर्तों के साथ दी गई है और इन्‍हें कोरोना से बचाव की सभी सावधानियों का पालन करना आवश्‍यक है।

सांसद ने नागरिकों से भी सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि आप भी किसी भी व्‍यक्ति को घर पर बुलाएं तो गेट पर ही उसके हाथ धुलवाएं या घर पर कोई भी चीज छुने से पहले हाथ धोने के लिए कहें, साथ ही संबंधित व्‍यक्ति को पूरे समय अपना मुंह ढांकना जरुरी है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार