States

राजस्थान उपचुनाव: बीजेपी से टिकट मांग चुके उदयलाल डांगी और भीण्डर की पत्नी दीपेन्द्र का 6 वर्ष के लिए निष्कासन

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज. वल्लभनगर उपचुनाव के लिए BJP ने RLP के प्रत्याशी समेत कुल 3 लोगों को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी किया है. प्रदेश बीजेपी महासचिव भजनलाल शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष के आदेश का हवाला देते हुए बीजेपी की सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासन का आदेश जारी किया है.

दीपेंद्र कुंवर और उदयलाल डांगी ने भी बीजेपी से टिकट की मांग की थी

इनमें वल्लभनगर में भाजपा से बागी आरएलपी से चुनाव लड़ रहे उदयलाल डांगी, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और जनता सेना के उम्मीदवार रणधीर सिंह भिंडर की पत्नी दीपेंद्र कुंवर शामिल हैं। रणधीर भिंडर की पत्नी दीपेंद्र कुंवर और उदयलाल डांगी ने भी बीजेपी से टिकट की मांग की थी.

प्रदेश महासचिव भजनलाल शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आदेशों का हवाला दिया

प्रदेश महासचिव भजनलाल शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आदेशों का हवाला देते हुए शुक्रवार शाम इन तीनों को भाजपा की सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासन के आदेश जारी किए. यह जानकारी उदयपुर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भंवर सिंह पंवार को भी दी गई है। पंवार ने कहा कि निष्कासित तीनों कार्यकर्ता अन्य उम्मीदवारों के लिए संगठन के खिलाफ प्रचार कर रहे थे.

उदय लाल डांगी ने आरएलपी में शामिल होकर नामांकन दाखिल कर दिया

बता दें कि टिकट नहीं मिलने के कारण उदय लाल डांगी ने आरएलपी

में शामिल होकर नामांकन दाखिल कर दिया हैं. वहीं जनता सेना प्रत्याशी

रणधीर सिंह भिंडर की पत्नी दीपेंद्र कुंवर अपने पति के साथ चुनाव प्रचार में

व्यस्त हैं. दीपेंद्र इससे पहले भाजपा महिला मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर

रह चुके हैं। दीपेंद्र को वसुंधरा का भी करीबी माना जाता है।

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे