States

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उज्जैन कलेक्टर अपना रहे नया तरीका

उज्जैन: कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया

savan meena

न्यूज –  कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले में कोरोना वायरस संक्रमण महामारी बचाव व रोकथाम हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के अनुसार आयुक्त नगर पालिक निगम श्री ऋषि गर्ग को नगर निगम की आवश्यक व्यवस्थाएं, साफ-सफाई, किराना, फल, सब्जी की डिलेवरी सेनीटाइजेशन, डीसीएच/डीसीएचसी/सीसीसी क्वारेंटाईन सेन्टर की साफ-सफाई, सेनीटाइजेशन और पीने के पानी की व्यवस्था का प्रभार सौंपा गया है।

Image Credit – Av news

सीईओ जिला पंचायत श्री अंकित अस्थाना को प्रवासी श्रमिकों को सहायता राशि का भुगतान एवं आवागमन की व्यवस्था का प्रभार सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर अस्पताल प्रबंधन और सीईओ स्मार्ट सिटी श्री प्रदीप जैन डाटा मैनेजमेंट का कार्य देखेंगे। सीईओ जिला पंचायत श्री अंकित अस्थाना और अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी इंसीडेंट कमांडर के साथ कंटेनमेंट एरिया और नॉन-कंटेनमेंट एरिया का सर्वे, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, सेम्पलिंग, आरआरटी और मोबाइल क्लिनिक की व्यवस्था देखेंगे।

सीईओ यूडीए श्री सुजानसिंह रावत को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तथा कोविड केयर सेन्टर पीटीएस और ज्ञानोदय का प्रबंधन एवं समन्वय सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्री जीएस डाबर को ई-पास मैनेजमेंट तथा राशन और भोजन के पैकेट वितरण व्यवस्था का प्रभार सौंपा गया है। एडीएम डॉ.आरपी तिवारी को लॉकडाउन, लॉ एण्ड ऑर्डर कंटेनमेंट एरिया का निर्धारण एवं पर्यवेक्षण सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे बड़नगर अनुभाग का पर्यवेक्षण और क्वारेंटाईन सेन्टर की व्यवस्था देखेंगे।

सहायक कलेक्टर श्री अभिषेक चौधरी को आरडी गार्डी माइक्रोबायोलॉजी लैब से समन्वय एवं सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने और समस्त ग्रीन एवं रेड हॉस्पिटल्स में प्राप्त होने वाले एसआरआई एवं आईएलआई मरीजों की सेम्पलिंग व्यवस्था हेतु समन्वय का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा पूर्व में जो टीमें गठित की गई हैं, वे उक्त कार्य के संमुख सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी के निर्देश अनुसार कार्य करेंगी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार