States

उत्तर प्रदेश : बस्ती RTO कार्यालय का फर्जीवाड़ा आया सामने , बना चुके 500 से ज्यादा फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस

Prabhat Chaturvedi

संभागीय परिवहन विभाग (RTO) बस्ती में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का बड़ा खेल सामने आया है। यहां फर्जी लाइसेंस सैकड़ों की संख्या में बने हैं जिन लोगों के नाम पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए हैं, वो बस्ती के रहने वाले नहीं हैं। इनमें अधिकतर लोग राजस्थान, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एक शिकायत की जांच में ये फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। आला अधिकारियों ने इस मामले की जांच अब आरआई को सौंपी है।

कोरोना काल में बंद हुआ ऑफिस तो शुरू हो गया फर्जीवाड़े का खेल

मार्च 2020 में कोरोना के फैलने के साथ ही सरकारी कार्यालय पूरी तरह बंद कर दिए गए थे। इस दौरान अंदर ही अंदर सारा काम हो रहा था। यह सिलसिला मई 2021 तक चलता रहा। सूत्रों के अनुसार कर्मचारी की सहमति से उसकी विभागीय लॉगिन आईडी और पासवर्ड उसके सहायक और संविदा कर्मचारी इस्तेमाल कर रहे थे। कर्मचारी के न होने पर भी काम चलता रहा। इस सहायक और संविदा कर्मी ने मोटी रकम ऐंठी और करीब 500 फर्जी लाइसेंस बना दिए। जब गड़बड़ी का खुलासा हुआ तो अभी तक चिह्नित किए गए 130 लाइसेंस ब्लॉक कर दिए गए हैं। आश्चर्य की बात ये है कि ये फर्जी लाइसेंस अधिकारियों की आईडी से महीनों से बन रहे थे और उन्हें भनक तक नहीं लगी। इसमें विभागीय कर्मियों की मिलीभगत मानी जा रही है।

नियम कानूनों को किया दरकिनार फर्जी आधार के सहारे बनते रहे लाइसेंस

अधिकतर डीएल उनके बनाए गए हैं, जिनका कोई अस्तित्व नहीं है। फर्जी आधार कार्ड और प्रमाण पत्रों का सहारा लेकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लिए गए, जबकि नियम है कि डीएल उसी जिले के आरटीओ विभाग से जारी हो सकता है, जहां का आवेदक रहने वाला हो। अन्य जिले का निवासी किसी दूसरे जिले के आरटीओ दफ्तर से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा ही नहीं सकता है। मगर बस्ती में नियम कानून को दरकिनार करके बस्ती संभागीय परिवहन विभाग में धड़ल्ले से कई फर्जी डीएल बना दिए गए।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, पीएम मोदी ने डाला वोट

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख