उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग 

 

सोर्स गूगल 

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में बुजुर्ग महिलाएं कर सकेंगी सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा, सर्वे हुआ पूरा, भेजी जाएगी रिपोर्ट

उत्तरप्रदेश में सरकार बनते ही बाबा के वादे ज़मीन पर उतरने लगे है. अब यूपी में राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने बसों में यात्रा करने वाली 60 साल से उपर की महिलाओं को छूट देने का ऐलान किया है. इसके लिए सर्वे के आदेश दिए गए है और क्षेत्रीय प्रबंधकों से रिपोर्ट मांगी गई है कि उनकी बसों में हर दिन कितनी महिलाएं सफऱ कर रही है? उनमें सीनियर सिटीजन महिलाओं की संख्या कितनी है? इन पर रिपोर्ट क्षेत्रीय प्रबंधक सोमवार तक रिपोर्ट मुख्यालय भेजेंगे.

Raunak Pareek

शासन ने 60 साल या उससे ऊपर की उम्र की महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा कराने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने सफर करने वाली इस आयु वर्ग की महिलाओं के सर्वे के आदेश देकर क्षेत्रीय प्रबंधकों से रिपोर्ट मांगी गई है. उनसे पूछा गया है कि उनकी बसों में हर दिन कितने यात्री सफर करते हैं ? उनमें सीनियर सिटीजन महिलाओं की संख्या कितनी है? क्षेत्रीय प्रबंधक इस पर रिपोर्ट सोमवार तक मुख्यालय भेजेगा.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

प्रमुख सचिव (परिवहन) राजेश कुमार सिंह ने पिछले शुक्रवार अफसरों से मीटिंग कर सीनियर सिटीजन महिलाओं को मुफ्त बस सफर के आदेश दिए थे. मुफ्त सफर कराने के साथ इस पर होने वाले घाटे की भरपाई वाले सुझाव को भी तैयार कर लिया गया है. इसके तहत बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त सफर कराने के एवज में हर महिने 99 रुपये अदा करने होंगे. फिर उस 99 रुपए में वे कितनी बार भी बस की यात्रा उस महिने कर सकती है. वहीं यूपी परिवहन निगम ने मरूभूमि राजस्थान की तर्ज पर मुफ्त बस सफर कराने की तैयारी शुरू की है.

उत्तर प्रदेश परिवहन 

प्रबंध निदेशक, परिवहन निगम राजेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि प्रदेश में 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं की संख्या के लिए समाज कल्याण विभाग से पेंशनर्स का ब्योरा भी मंगा गया है. जिससे विभाग यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि प्रदेश में कितने लोग 60 साल से उपर है.

उत्तर प्रदेश परिवहन 

एसी बस की सुविधा देने की भी तैयारी में बाबा बुलडोजर

बुजुर्ग महिलाएं साधारण बस ही नहीं, एसी बस सेवा में भी मुफ्त सफर की सुविधा पाएंगी. यानी 60 साल से उपर की महिलाएं वॉल्वो, स्कैनिया, जनरथ, महिला स्पेशल पिंक स्पेशल, शताब्दी में भी सफर कर सकेंगी. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन महिलाओं को बस अड्डे अन्य सहूलियतें भी महिलाओं को दी जाएंगी.

उत्तर प्रदेश परिवहन 

सुविधा के लिए हर महिने 99 रुपए प्रतिपूर्ति का सुझाव

60 साल से उपर की इन महिलाओं को मुफ्त सफर कराने पर शासन से प्रतिपूर्ति हासिल करने के सुझाव को भी तैयार किया है. इसके जरिए बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त सफर कराने के एवज में हर महिने 99 रुपये का भुगतान करने पर वह महिला उस महिने जितना चाहे उतनी बसों में सवारी कर सकती है.

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार