Aligarh District Jail
Aligarh District Jail 
उत्तर प्रदेश

अलीगढ जहरीली शराब कांड में जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हुई मौत , परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Prabhat Chaturvedi

अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपियों में शुमार ऋषि शर्मा की पत्नी की देर रात तबीयत बिगड़ने से मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई | ऋषि शर्मा की पत्नी रेणु शर्मा जावा क्षेत्र की पूर्व ब्लॉक प्रमुख थीं। शराब मामले में रेणु जिला जेल में बंद थी और बीमारी से पीड़ित थी। रेनू को जल्द ही जमानत मिलने वाली थी।

इसके लिए हाईकोर्ट ने रेणु शर्मा की अर्जी को भी मंजूरी दे दी थी, लेकिन देर रात तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें जेल से जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई। जिसे लेकर परिजनों ने देर रात अस्पताल में हंगामा किया।

परिजनों ने लगाए आरोप

परिजनों का आरोप है कि जमानत मिलने के बाद भी रेणु शर्मा को रिहा नहीं किया गया। जहरीली शराब मामले में मई माह में मौत का सिलसिला शुरू हुआ था। जिसके बाद अलीगढ़ क्षेत्र के कई इलाकों में 125 से ज्यादा लोगों की मौत का मामला सामने आया।

इस शराब कांड को लेकर खैर, लोढ़ा, गभाना, जवा, महुआ खेड़ा, क्वार्सी पिसावा आदि स्थानों पर 34 मामले दर्ज थे। थाना जावा क्षेत्र में शराब माफिया ऋषि शर्मा, मुनीश शर्मा के साथ ही रेणु शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं मृत रेणू शर्मा

बताया जा रहा है कि रेणु शर्मा किडनी की बीमारी के साथ हृदय, मधुमेह, स्नायविक रोग से पीड़ित थीं। रेणु शर्मा का मामला अलीगढ़ एडीजे 9 की अदालत में चल रहा था। रेणु शर्मा की ओर से बीमारी के आधार पर जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी।

बताया जा रहा है कि बयानों का सत्यापन किया जा रहा था और जल्द ही रेणु को जेल से जमानत मिलने वाली थी, लेकिन शुक्रवार की देर रात रेणु की हालत बिगड़ गई और उसे जेएन मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रेणु की मौत की सूचना पर परिजन मेडिकल कॉलेज में जमा हो गए और हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। जेल अधीक्षक के मुताबिक रेणु शर्मा बीमार थीं और उनकी दवा चल रही थी ।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील