उत्तर प्रदेश

Love Jihad: फरमान ने देवराज बनकर कराया गुजरात की हिंदू युवती का मतांतरण, अमरोहा लाकर किया शोषण

UP Amroha Love Jihad: अमरोहा के फरमान ने देवराज राजपूत नाम से बना रखा था फर्जी आधार कार्ड। फेसबुक पर संपर्क कर लड़की को फंसाया। भेद खुला तो पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Om Prakash Napit

UP Amroha Love Jihad: उत्तर प्रदेश में अमरोहा के रुहेलखंड की जिहादी ताकतें दूसरे राज्यों में भी हिन्दू समाज की बेटियों को जाल में फंसाकर उनका मतांतरण कराने की साजिश में लगी हैं।

ताजा मामला गुजरात का है, जहां से फरमान नाम का मुस्लिम युवक देवराज राजपूत बनकर हिन्दू युवती को अमरोहा ले आया और लंबे समय उसका शोषण किया। पुलिस को फरमान को गिरफ्तार कर युवती को उसके परिवार को सौंप दिया है।

गुजरात की युवती यूं फंसी चंगुल में

पुलिस के मुताबिक, अमरोहा में थाना नौगवां सादात क्षेत्र में गुलड़िया गांव के रहने वाले फरमान ने 4 साल पहले फेसबुक पर देवराज राजपूत नाम से फर्जी अकाउंट बनाया था। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते गुजराज में अहमदाबाद की रहने वाली एक हिन्दू युवती फरमान के संपर्क में आ गई। उसने खुद को देवराज बताते हुए युवती को जिहादी जंजाल में फंसा लिया।

फरमान की बातों में आकर युवती गुजरात से अमरोहा आ गई। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि अमरोहा पहुंचने पर फरमान ने उसे अपने ठिकाने पर रख दिया और लंबे समय उसका तरह तरह से शोषण करता रहा।

पुलिस पूछताछ में खुला भेद

कुछ दिन पहले अमरोहा में आसपास रहने वाले लोगों को फरमान पर शक हुआ तो पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने युवती को थाने बुलाकर पूछताछ की तो फरमान का भेद खुल गया।

मुस्लिम समुदाय के फरमान ने देवराज राजपूत नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था। इसी चक्कर में युवती धोखा गई। जब तक उसे देवराज बने फरमान की हकीकत पता लगी, बहुत देर हो चुकी थी। फरमान ने दबाव में लेकर उसका मतांतरण भी करा दिया।

पुलिस ने परिजनों को सौंपी बेटी

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर फरमान के खिलाफ गंभीर धाराओं में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बेटी के गलत फैसले पर गुजरात में रह रहे उसके घरवाले नाराज थे और उसे अपनाने से इनकार कर रहे थे। हालांकि बाद में परिवार से गुजरात से अमरोहा बेटी को लेने आ गया।

पुलिस ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद युवती को परिवार के सुपुर्द कर दिया है। अभियुक्त फरमान पर पुलिस पहले ही कानूनी कार्रवाई कर चुकी है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार