Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा पर प्रसाद में मिलेगा भक्तों को राम हलवा, 7 हजार किलो होगा तैयार 
उत्तर प्रदेश

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा पर प्रसाद में मिलेगा भक्तों को राम हलवा, 7 हजार किलो होगा तैयार

प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामभक्तों को मिलेगा नागपुर का स्पेशल हलवा। जी हां राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 7 हजार किलोग्राम हलवा तैयार किया जाएगा। ये हलवा नागपुर के शेफ विष्णु मनोहर तैयार करेंगे।

Madhuri Sonkar

प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामभक्तों को मिलेगा नागपुर का स्पेशल हलवा। जी हां राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 7 हजार किलोग्राम हलवा तैयार किया जाएगा।

ये हलवा नागपुर के शेफ विष्णु मनोहर तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले भक्तों के लिए 7,000 किलोग्राम ‘‘राम हलवा’’ बनाया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान अयोध्या में ‘यज्ञ’ के लिए 200 किलोग्राम लड्डू भेजने की योजना बना रहा है।

राम भक्त दे रहें उपहार

बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पूरे देश को राम मंदिर में समाहित करने की कोशिश कर रहा है।

इसी के साथ देश के कई शहरों से वहां की प्रसिद्ध सामग्री मंगाई जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर राम भक्त उपहार में घड़ी, घंटा, हीरे का हार दे चुके हैं।

वहीं दूसरी तरफ मेहमानों को रूकने के लिए अयोध्या में खास तरीके की तैयारी की गई है। इसी के साथ ही तीर्थक्षेत्र पुरम अयोध्या की सबसे बड़ी अस्थाई सिटी है। ट्रस्ट ने आमंत्रित साधु-संतों के ठहरने के लिए 'तीर्थक्षेत्र पुरम' शहर बसाया है।

इसमें लगभग 4000 साधु संतों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। वहीं कारसेवकपुरम में अलग- अलग जगहों के 800 से ज्यादा प्रतिष्ठित लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है।

मोरपंत पिंगले नगर मणिराम दास छावनी में लगभग 1000 अति विशिष्ट मेहमानों की ठहरने की व्यवस्था की गई है। यहां हर सुइट काफी शानदार बनाया गया है। इसके साथ बाथरूम भी जुड़ा हुआ है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार